
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी खुद अभिनेता ने ट्विटर पर अपनी एक पोस्ट के जरिये दी। कार्तिक ने प्लस साइन वाले एक तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा-“पॉजिटिव हो गया दुआ करो!
कार्तिक की इस पोस्ट के बाद फैंस के साथ-साथ मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रही हैं। फिलहाल कार्तिक के स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कार्तिक आर्यन हाल ही में लैक्मे फैशन वीक का हिस्सा बने थे । इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘भूल भुलैया 2 ‘ की शूटिंग भी शुरू की थी।