
जोधपुर में इस शनिवार और रविवार का रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन
जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 422 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें अलवर में 164, जयपुर में 49, अजमेर में 45, सीकर में 44, सिरोही में 23, टोंक में 22, नागौर में 21, झुंझुनू में 16, चित्तौडग़ढ़ और डूंगरपुर में 11-11, कोटा में 6, झालावाड़ में 4 संक्रमित मिले। साथ ही बीएसएफ के 6 जवान भी पॉजिटिव मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 49418 पहुंच गया। वहीं, 6 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें भरतपुर और नागौर में 2-2, अलवर और धौलपुर में 1-1 की मौत हो गई।

जोधपुर में लॉकडाउन रिटर्न
कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद चेते जिला प्रशासन ने जोधपुर शहर व उससे सटे क्षेत्रों में शनिवार व रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला किया है। इस दौरान आवश्यक सेवाएं पहले लागू लॉकडाउन के समान ही जारी रहेगी। जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह की और से जारी आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन 7 अगस्त की शाम 8 बजे से शुरू होकर 10 अगस्त को सुबह 6 बजे तक रहेगा। फिलहाल यह इस हफ्ते के लिए ही है। अगले सप्ताह के बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा।
जोधपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां 7670 (इनमें 47 ईरान से आए) संक्रमित हैं। इसके अलावा जयपुर में 6197 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 5007, भरतपुर में 2798, पाली में 2891, बीकानेर में 2351, नागौर में 1617, अजमेर में 2350, कोटा में 2472, उदयपुर में 1518, धौलपुर में 1409, बाड़मेर में 1618, जालौर में 1228, सिरोही में 935, सीकर में 1267, डूंगरपुर में 691, चूरू में 716 संक्रमित हैं।
इसके अलावा, झुंझुनूं में 672, राजसमंद में 698, भीलवाड़ा में 893, झालावाड़ में 723, टोंक में 368, चित्तौडग़ढ़ में 365, जैसलमेर में 231 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 240 मरीज मिले हैं। इसके अलावा, दौसा में 341, बारां में 227, सवाई माधोपुर में 280, करौली में 376, हनुमानगढ़ में 237, प्रतापगढ़ में 194 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 314, बूंदी में 250 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 85 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 189 लोग पॉजिटिव मिले।
प्रदेश में अब तक 763 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 763 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 213 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 82, भरतपुर में 56, अजमेर में 55, कोटा में 36, बीकानेर में 47, नागौर में 34, पाली में 31, धौलपुर में 18, उदयपुर में 12 और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है।
यह भी पढ़ें-जयपुर में आज 49 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए
वहीं, अलवर में 22, बाड़मेर में 12, सवाई माधोपुर में 11, सीकर में 11, राजसमंद और भीलवाड़ा में 8-8, करौली में 7, झुंझुनू और चित्तौडग़ढ़ में 6-6, बारां में 5, जालौर और टोंक में 4-4, गंगानगर और दौसा में 3-3, प्रतापगढ़, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, बूंदी, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 38 मरीजों की भी मौत हुई है। राज्य में अब तक 16 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 49418 पॉजिटव मिले हैं। 35186 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 33210 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 13469 एक्टिव केस बचे।