
राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। लॉकडाउनफेज-3 के पहले दिन राजस्थान में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। सोमवार को 175 लोग संक्रमित मिले। जिसमें जोधपुर में सबसे ज्यादा 89 लोग पॉजिटिव मिले।
वहीं चित्तौडग़ढ़ में 23, जयपुर में 29, पाली में 15, अजमेर में 4, धौलपुर और कोटा में 3-3, राजसमंद में 2, बीकानेर, नागौर, सीकर, झालावाड़, बाड़मेर, अलवर और उदयपुर में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3061 पहुंच गई। वहीं जयपुर में चार और जोधपुर में दो मौत के मामले भी सामने आए।
कोरोना के मामले राजस्थान में लगातार सामने आ रहे हैं।
जिसके बाद कुल मृतकों की सं या 77 पहुंच गई। इससे पहले रविवार को कोरोना संक्रमण के 114 केस सामने आए। जिसमें चित्तौडग़ढ़ में 40, जयपुर में 32, जोधपुर में 27, उदयपुर में 5, अजमेर में 3, कोटा, भरतपुर और प्रतापगढ़ में 2-2, डूंगरपुर में 1 लोग संक्रमित मिले। वहीं तीन लोगों की मौत हो गई।
33 में से 29 जिलों में फैला कोरोन
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1026 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 768 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 212, अजमेर में 172, टोंक में 134, भरतपुर में 114, नागौर में 119, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 41, बीकानेर में 38, भीलवाड़ा में 37, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चि ाौडग़ढ़ में 90, चूरू में 14, पाली में 28, धौलपुर में 15, अलवर में 12, हनुमानगढ़ में 11, उदयपुर में 15, सवाईमाधोपुर में 8, डूंगरपुर में 7, सीकर में 7, करौली में 3, राजसमंद में 4, बाड़मेर में 3, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं, बारां में 1 संक्रमित मिला है।
अब तक 77 की मौत
ाजस्थान में कोरोना से अब तक 77 लोगों की मौत हुई है। इनमें पांच कोटा, दो भीलवाड़ा, 46 जयपुर (जिसमें दो यूपी से), 11 जोधपुर, दो नागौर, दो सीकर, दो भरतपुर, एक प्रतापगढ़, एक अजमेर, एक चि ाौडग़ढ़, एक अलवर, एक बीकानेर और एक टोंक में हो चुकी है।
यह भी पढ़ें-कोरोना: प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है दायरा, यह है आंकड़ा
देशभर में कुल संक्रमितों की सं या 42836, अब तक 1389 मौते
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2573 नए मामले सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल सं या 42,836 हो गई है। जिसमें 29,685 सक्रिय हैं, अब तक 11,762 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1389 लोगों की मौत हो चुकी है।