टोंक में इतना पहुंचा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा, जानिए पूरा अपडेट

कोरोना वायरस, corona virus
कोरोना वायरस, corona virus

टोंक। जिला कलेक्टर के के शर्मा ने बताया कि अब तक जिले मे अब तक 1595 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैै, जिनमें 91 व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाये गये है इनमें से 2 पोजिटिव की सेम्पलिंग जयपुर हुई है। 874 सेंम्पल के परिणाम नेगेटिव आई है। 632 सेम्पलों का परिणाम आना शेष है।

कोरोना अपडेट: कुल सेम्पल 1595, कोरोना पोजिटिव 91, सेंम्पल नेगेटिव 874, पेन्डिग 632:

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार यादव ने बताया कि वर्तमान में टोंक जिले में कोविड-19 रोग के बचाव रोकथाम व नियंत्रण हेतु घर-घर सर्वे एवं स्क्रिनिंग की जा रही है। इन टीमों ने अब तक 06 लाख 15 हजार 766 घरों का सर्वे कर 31 लाख 04 हजार 470 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की।

एतिहात के तौर पर इसमे कई घरों एवं व्यक्तियों का एक से अधिक बार सर्वे एवं स्क्रीनिंग की गई है। 25746 लोगो ने अपनी होम क्वारेन्टीन की अवधि पूर्ण कर ली है, एवं वर्तमान में 1520 लोग होम क्वारेन्टीन में है।

क्वारेन्टीन फेसेलीटीज में 873 व्यक्ति है, तथा जिला सआदत अस्पताल में आईसोलेषन वार्ड में 83 व्यक्ति है।

टोंक जिला कलेक्टर के के शर्मा ने बताया कितनी सेम्पलिंग हुई

डिप्टी सीएमएचओ डॉ महबूब खान ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी चिकित्सा विभाग की टीम अन्य विभागों के समन्वय से कोरोना के रोकथाम में अपना अमूल्य योगदान दे रहें है। एमपीडब्ल्यू भगवान सहाय मीणा सोहेला में बाहर से आए लोगों कोे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोहेला में क्वारेनटाइन करतें है।

टोंक में घर-घर सर्वे एवं स्क्रिनिंग जारी

इस कार्य में पुष्पा सैनी, हल्का पटवारी रामजीलाल जाट, प्रधानाचार्य राधेश्याम बैरवा, अध्यापक प्रकाश जाट, बीपीएम जावेद खान आदि कार्मिकों के समन्वय से यह कार्य कर रहे है।

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट के समन्वय से उपलब्ध ब्रिटेनिया बिस्किट चिकित्साकर्मियों को किये वितरित

टोंक। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट जी ने ब्रिटेनिया ग्रुप के समन्वय से बिस्किट के पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाए थे जो क्वारेन्टीन किए गए लोगों को तथा जिले में चिकित्सा विभाग को टीमों को उपलब्ध कराए जाने थें।

टोंक में इतना पहुंचा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा

इसी क्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डिस्ट्रीक प्रोग्राम मैनेजर (अर्बन) सिंघराम गुर्जर ने टोंक शहर में सर्वे कर रहे समस्त चिकित्सा विभाग की टीमों के चिकित्साकर्मीयों एवं सुपरवाइजरो को ब्रिटेनिया बिस्किट वितरित किए गए।

सिंघराम गुर्जर ने बताया कि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जी केे समन्वय से ब्रिटेानिया बिस्कुट का वितरण किया गया, जिसका हम आभार व्यक्त करते है।

इसके अलावा चिकित्सा विभाग अपने समस्त सर्वे टीमों व सुपरवाइजरों को आवश्यक सभी सामाग्री मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स एवं आवश्यक दवाएं व अन्य उपलब्ध कराई जाती है।

इस मौके पर आरसीएचओ गोपाल जांगिड़, डॉ चेतन जैन, हैल्थ मैनेजर ज्योति मीणा आदि उपस्थित रहे।