राजस्थान आवासन मंडल: 30 जून तक कर सकेंगे किश्तों का भुगतान

राजस्थान आवासन मंडल, rajasthan housing boarad
राजस्थान आवासन मंडल, rajasthan housing boarad


जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा कोविड-19 कीे लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने के मद्देनजर, आवासन मंडल द्वारा मंडल के सम्पत्ति क्रेेताओं और आवंटियों को राहत देते हुए शेष राशि और किश्तें जमा कराने की अन्तिम तिथि 30 जून, 2020 तक बढ़ाई है।

उन्होंने बताया कि ऐसे सम्पत्ति क्रेता जिनकी राशि जमा कराने की अवधि लॉकडाउन के मध्य आ रही थी, वे 30 जून, 2020 तक राशि जमा करा सकेंगे।

इसी प्रकार मंडल द्वारा किराया क्रय पद्धति के तहत आवंटित मकानों की माह अप्रेल, मई एवं जून 2020 की मासिक किश्त जमा कराने की अन्तिम तिथि 30 जून, 2020 तक बढ़ाई जाती है।

राजस्थान आवासन मंडल ने किश्तें जमा कराने की तिथि बढ़ाई

अरोड़ा ने बताया कि पूर्व में वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा सम्पूर्ण लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रेल, 2020 तक निर्धारित की हुई थी, इसलिए किश्तें और शेष राशि जमा कराने की तिथि 15 अप्रेल, 2020 के स्थान पर 30 अप्रेल, 2020 तक बढ़ाई थी।

चूंकि सरकार द्वारा अब लॉकडाउन की अवधि 3 मई, 2020 तक बढ़ा दी है, इसलिए आम लोगों को राहत देते हुए मंडल द्वारा नीलामी, खुली बिक्री के तहत विक्रय की गई सभी प्रकार की सम्पत्तियां, जिनकी नियमानुसार राशि जमा कराने की निर्धारित अवधि के मध्य यदि लॉकडाउन की अवधि आ रही है, तो ऐसी सम्पत्तियों की शेष राशि 30 जून, 2020 तक जमा कराई जा सकेगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मंडल द्वारा किराया क्रय पद्धति के तहत आवंटित मकानों की किश्तें जमा कराने की तिथि हर माह की 15 तारीख निर्धारित की हुई है।

राजस्थान आवासन मंडल की किश्तें जमा कराने की अन्तिम तिथि 30 जून

उक्त लॉक डाउन के मद्देनजर माह अप्रेल, मई एवं जून 2020 की मासिक किश्त जमा कराने की अन्तिम तिथि 30 जून, 2020 तक बढ़ाई जाती है।

उल्लेखनीय है कि आम लोगों द्वारा इस तरह की राहत देने की मांग आ रही थी, जिसके मद्देनजर आवासन मंडल द्वारा अग्रिम पहल करते हुए शेष राशि और किश्तें जमा कराने की तिथि को बढ़ाकर 30 जून, 2020 किया गया है।