राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में कोरोना टेस्ट लैब स्थापित, शीघ्र शुरू होंगे रोजाना तीन हजार टेस्ट

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर, National Ayurved Institute Jaipur
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर, National Ayurved Institute Jaipur

जयपुर । भारत सरकार के जयपुर स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के निदेशक संजीव शर्मा ने बताया कि उनके संस्थान में शीघ्र ही कोविड-19 के टेस्ट शुरू किये जायेंगे। इसके लिये आवश्यक उपकरण यहां पहुंच चुके हैं। उन्होनें बताया कि संस्थान की आधुनिक लैब में इन उपकरणों को स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर आयुर्वेद औषध की क्लीनिकल ट्रायल शुरू की जायेगी

पूरी तरह स्थापित हो जाने और आईएमसीआर से कोविड मरीजों के टेस्ट की स्वीकृति के साथ ही ये टेस्ट शुरू कर दिये जायेंगे। उन्होनें बताया कि इस अति आधुनिक लैब से रोजाना तीन हजार टेस्ट किये जा सकेंगे। शर्मा ने यह भी बताया कि उनके संस्थान द्वारा शीघ्र ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर आयुर्वेद औषध की क्लीनिकल ट्रायल शुरू की जायेगी।

Director of National Ayurveda Institute Sanjeev Sharma

यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर शीघ्र बनेगा डीम्ड यूनिवर्सिटी, राजस्थान के लिए गौरवपूर्ण अवसर

इस हेतु आवश्यक प्रक्रिया जारी है। संस्थान द्वारा राजस्थान के 6 जिलों में कन्टेनमेन्ट जोन के 12 हजार लोगों को कोविड से बचाव हेतु गुड़ुची घनवटी दी गई जिसके परिणाम सकारात्मक रहे।