
जयपुर । भारत सरकार के जयपुर स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के निदेशक संजीव शर्मा ने बताया कि उनके संस्थान में शीघ्र ही कोविड-19 के टेस्ट शुरू किये जायेंगे। इसके लिये आवश्यक उपकरण यहां पहुंच चुके हैं। उन्होनें बताया कि संस्थान की आधुनिक लैब में इन उपकरणों को स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर आयुर्वेद औषध की क्लीनिकल ट्रायल शुरू की जायेगी
पूरी तरह स्थापित हो जाने और आईएमसीआर से कोविड मरीजों के टेस्ट की स्वीकृति के साथ ही ये टेस्ट शुरू कर दिये जायेंगे। उन्होनें बताया कि इस अति आधुनिक लैब से रोजाना तीन हजार टेस्ट किये जा सकेंगे। शर्मा ने यह भी बताया कि उनके संस्थान द्वारा शीघ्र ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर आयुर्वेद औषध की क्लीनिकल ट्रायल शुरू की जायेगी।

इस हेतु आवश्यक प्रक्रिया जारी है। संस्थान द्वारा राजस्थान के 6 जिलों में कन्टेनमेन्ट जोन के 12 हजार लोगों को कोविड से बचाव हेतु गुड़ुची घनवटी दी गई जिसके परिणाम सकारात्मक रहे।