
देश में एक मई से 18 या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोरोना की वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा। इसके लिए आज से इस कैटेगिरी के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। तकनीकी खामियों के कारण पहले दिन कोविन एप और आरोग्य सेतु एप पर लोग सुबह रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए।
वहीं दूसरी तरह राजस्थान में सरकार ने रजिस्ट्रेशन के लिए फिलहाल सेंटर्स पर कोई व्यवस्था नहीं की है। व्यक्ति को अपने स्तर पर कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में फिलहाल 45 या उससे ज्यादा के उम्र के व्यक्तियों के रजिस्ट्रेशन की ही व्यवस्था है। रजिस्ट्रेशन के दौरान सन् 1976 या उससे पूर्व में जन्मे लोगों के लिए पंजीयन का ही विकल्प आ रहा है।
ऐसे में लोगों ने जब सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की तो सरकार ने स्पष्टीकरण देते हुए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शाम 4 बजे से शुरू होने की बात कही।
यह भी पढ़ें-राहुल गांधी ने केन्द्र पर बोला हमला, कहा-इस अंधे सिस्टम को सच दिखाया जाना चाहिए