कोरोना का कहर जारी, यह है देश और प्रदेश का आंकड़ा

कोरोना वायरस, corona virus
कोरोना वायरस, corona virus

राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 74 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें जयपुर में 22, जोधपुर में 13, अजमेर में 11, पाली में 9, चित्तौड़गढ में 8, कोटा में 3, धोलपुर और भीलवाड़ा में 2-2, नागौर, भरतपुर, उदयपुर और बांसवाड़ा में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 2438 पर पहुंच गया।

इस बीच, मंगलवार को जयपुर में पहली बार 28 लोगों को होम क्वारैंटाइन की मंजूरी मिली। संभवत: यह भी पहली बार है कि जब क्वारैंटाइन किए गए लोगों को समयावधि से पहले ही होम क्वारैंटाइन पर भेजा गया है।

जयपुर में चार की हुई मौत
वहीं दिन की पहली मौत जयपुर के रामगंज में रहने वाले 55 साल के व्यक्ति की हुई। जिन्हे डायबिटीज की शिकायत थी। वहीं दूसरी मौत जौहरी बाजार में रहने वाली 67 साल की बुजुर्ग महिला की हुई। जिन्हे 22 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके साथ तीसरी मौत सुभाष चौक क्षेत्र में 67 साल की महिला की हुई। जो कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं। वहीं चौथी मौत सोडाला सत्येंद्र कॉलोनी निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति की हुई। जिसे फिल्हाल चिकित्सा विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया है।


कोरोना के 74 नए पॉजिटिव केस सामने आए

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर के
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 880 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 460 (इसमें 47 ईरान से आए), कोटा में 192, अजमेर में 146, टोंक में 132, भरतपुर में 111, नागौर में 118, बांसवाड़ा में 64, जैसलमेर में 49 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 37 मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर में 8, चि ाौडग़ढ़ में 16, अलवर में 7, डूंगरपुर में 6, सीकर में 6, उदयपुर में 8, धौलपुर में 11, करौली में 3, पाली में 12, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं राजसमंद में 1 संक्रमित मिला है।

देशभर में संक्रमित मरीजों की सं या 31787 हुई, अब तक 1008 की मौत
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में 1813 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हो गई है, जो अब तक एक दिन में मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा है।

कोरोना पॉजिटिव केस सबसे ज़्यादा जयपुर के

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल सं या31,787 हो गई है, जिसमें 22, 982 सक्रिय हैं, 7797 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1008 लोगों की मौत हो चुकी है।

अहमदाबाद की दवा कंपनी हेस्टर बायोसाइंस ने कोरोना वायरस का टीका विकसित करने के लिए आईआईटी-गुवाहाटी के साथ गठजोड़ किया है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में बताया कि दोनों संगठनों के बीच इसके लिए 15 अप्रैल 2020 को एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं।