
- देर रात सीएम गहलोत ने ली चिकित्सा विभाग की हाईलेवल मीटिंग,
- प्रभावित मरीज का पुणे भेजा गये सेम्पल
- एसएमएस अस्पताल में स्टाफ के अवकाश निरस्त,
जयपुर।
चीन से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस का राजधानी जयपुर में कोरोना का एक संदिग्ध पाया गया है। इटली से आये एक यात्री को कोरोना वायरस का संदिग्ध मानते हुए प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज शुरू किया गया है।
वही कोरोना वायरस को लेकर सूबे के मुख्या सीएम अशोक गहलोत गंभीर है…..और मुख्यमंत्री गहलोत ने सोमवार देर रात को अपने निवास पर इसके बचाव के संबध में एक हाईलेवल अहम बैठक ली……
इटली से राजस्थान पहुंचे पर्यटक में कोरोना वायरस ! पुणे भेजा सेम्पल
चीन के दुनिया के कई देशो में पहुंचे कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज जयपुर में पाया गया है।एसएमएस अस्पताल की लैब की जांच में इस इटली के निवासी की विरोधाभासी रिपोर्ट आई है। एक जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि एक दूसरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। ऐसे में एसएमएस अस्पताल प्रशासन मरीज को संदिग्ध मानते हुए रिपोर्ट की पुष्टि के लिए पुणे की नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लैब में सैंपल भेज रहा है।
हालांकि अस्पताल प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए इमरजेंसी आईसीयू से आइसोलेशन वार्ड में मरीज को शिफ्ट किया गया है। इस विदेशी नागरिक ने पहले एक निजी अस्पताल में इलाज लिया था, लेकिन बाद में 28 फरवरी को अस्पताल में कोरोना वायरस से मिलते जुलते मिलते-जुलते लक्षण को देखते हुए इस विदेशी नागरिक को एसएमएस अस्पताल की लैब में जांच करवाने के लिए भेजा था। जहां अस्पताल ने इस इटली के नागरिक को न्यूमेनाइटिस का मरीज मानते हुए इमरजेंसी आईसीयू में भर्ती किया और जांच के लिए सैंपल लिए। मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को एसएमएस अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
सम्पर्क में आए लोगो की हो कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग
इटली निवासी पर्यटक में कोराना वायरस संदिग्ध पाए जाने की सूचना पर सोमवार देर रात को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदनशीलता दिखाते हुए।चिकित्सा महकमें के मंत्री,अफसरों और एसएमएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डाक्टरों के साथ देर रात तक निवास पर बैठक ली।
बैठक में सीएम ने किसी भी प्रकार की कोताही नही बरतने और अस्पतालों में जांच व अन्य उपचार से जुडी सुविधाए बढाने के निर्देश दिए।बैठक में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा,मुख्य सचिव डीबी गुप्ता,चिकित्सा स्वास्थय सचिव सचिव वैभव गालरिया,एसीएस चिकित्सा रोहित कुमार सिंह,एसएमएस प्राचार्य डा.सुधीर भंडारी,डाक्टर डीएस मीणा,डाक्टर अजीत सिंह शेखावत, समेत कई डाक्टर्स और विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
जहां जहां की सैर वहां अब अलर्ट
बैठक के बाद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि इटली निवासी प्रभावित मरीज जिस जिस जगह गए और जिसके भी सम्पर्क में आए उनकी तत्काल स्क्रीनिंग की जा रही है।उन्हे भी आईसोलेशन में रखा जाएगा।रघु शर्मा ने बताया कि यह पर्यटक जिस जिस स्थान पर उन्होंने जिस जिस जिले की सैर की वहां भी बचाव शुरु कर दिया गया है।
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि वैसे तो इसका इलाज नही है मगर जितना संभव हो सकता है उतना इलाज किया जा रहा है और केंद्र सरकार की एडवाइजरी भी लागू की गई है।शर्मा ने राज्य की जनता से अपील की वह किसी भी तरह की बीमारी में लापरवाही ना बरते और कोरोना वायरस से किसी को भी डरने की जरुरत नही है सरकार हर संभव मंदद के और इलाज के लिए तैयार है।
चिकित्सा सेवाएं अलर्ट मोड पर,छुट्टिया निरस्त
इटली के भारत भ्रमण पर आए इस पर्यटक में कोरोना वायरस पाए जाने की स्थिति में सरकार पुरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है।सरकार इस वायरस को लेकर अन्य देशों की स्थिति को भांपते हुए किसी भी तरह से इस वायरस पर काबू पाना चाहती।
ऐसे में अब प्रभावित मरीज के पुना भेजे गये सेम्पल की रिपोर्ट में क्या सामने आता है यह देखने वाली बाच होगी मगर राज्य की सरकार का चिकित्सा महकमा पुरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है और राजस्थान के सबसे बडे एसएमएस अस्पताल में काम करने वाले तमाम डाकटर्स और नर्सिंग स्टाफ की छुट्टिया भी निरस्त कर दी गई है।