कॉर्पोरेट जगत सामाजिक दायित्व को प्राथमिकता दें : राज्यपाल बागडे

राज्यपाल बागडे
राज्यपाल बागडे

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे गुरुवार को अल्प प्रवास पर नई दिल्ली रहें । उन्होंने गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित “इण्डिया सीएसआर एण्ड ईएसजी समिट 2024′ समारोह में भाग लिया। समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल बागडे ने कहा कि कॉर्पोरेट जगत को अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए और अपना सामाजिक दायित्व समझते हुए राष्ट्र के सतत विकास के संवाहक की भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम समाज से जितना लाभ लें उसे समाज को वापस भी लौटाएं ताकि सामाजिक समरसता और संतुलन बना रहे।

राज्यपाल बागडे
राज्यपाल बागडे

नैतिकता का तकाजा भी यही हैं। बागडे ने कहा कि “विकसित भारत 2047′ का लक्ष्य देश को आर्थिक महाशक्ति ही नहीं बनाना है बल्कि राष्ट्र को सामाजिक रूप से भी सशक्त बना कर देश के सर्वांगीण विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करना है। राज्यपाल  ने इंडिया सीएसआर आउटलुक रिपोर्ट 2024 का लोकार्पण और इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया।