
नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को कोविड-19 पर उच्च स्तरीय मंत्री समूह की निर्माण भवन में वीडियो कांफ्रेेंस के जरिए 17वीं बैठक की अध्यक्षता की । इस बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, नागरिक विमानन मंत्री हरदीप पुरी और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे उपस्थित रहे। मंत्री समूह को देश में कोविड-19 के मामलों की वर्तमान स्थिति, रिकवरी और मृत्यु दर, मामले दोगुना होने की दर, और विभिन्न राज्यों में जांच की सुविधा के विस्तार और स्वास्थ्य देखभाल ढ़ाचे की मजबूती से अवगत कराया गया । साथ ही यह बताया गया कि इस समय आठ राज्यों में (महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल) मिला कर 85.5 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं और कुल मृत्यु में से इन राज्यों में 87 प्रतिशत मृत्यु के मामले बनते हैं।
बैठक में यह भी बताया गया कि वर्तमान में जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों/महामारी विशेषज्ञों/ नैदानिकविदों और एक-एक संयुक्त सचिव स्तर के वरिष्ठ अधिकारी वाले 15 केन्द्रीय दल, राज्यों में तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए तैनात किए गए हैं । एक अन्य केन्द्रीय दल इस समय कोविड-19 के प्रबंधन के प्रयासों को मजबूत बनाने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना का दौरा कर रहा है । मंत्री समूह को संपर्कों की पहचान और संभावित हॉट्स स्पॉट इलाकों के पूर्वानुमान में ‘इतिहास’ और आरोग्य सेतू एप की उपयोगिता के बारे में बताया गया।
इन एप का उपयोग राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश कोविड-19 के नियंत्रण की रणनीति तैयार करने के लिए कर रहे हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने आईसीएमआर की जांच रणनीति पर एक विस्तिृत प्रस्तुति दी। उन्होंने सेरोलोजिकल सर्वे के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और विभिन्न जांचों की प्रतिदिन की बढ़ी क्षमता की जानकारी दी।
डॉ. हर्षवर्धन ने निर्माण भवन में वीडियो कांफ्रेेंस के जरिए 17वीं बैठक की अध्यक्षता की
देश में पिछले 24 घंटे में 2,20,479 कोविड-19 के नमूनों की जांच की गई हैं । इस तरह अब तक कुल 79,96,707 नमूनों की जांच की गयी है। भारत में कोविड19 की इस समय कुल 1026 नैदानिक प्रयोगशालाएं हैं, इनमें 741 सरकारी और 285 निजी प्रयोगशालाएं शामिल हैं । मंत्री समूह को देश में बढ़ रहे चिकित्सा ढांचे के बारे में अवगत कराया गया और बताया गया कि 27 जून, 2020 को 1039 विशेष कोविड अस्पतालों में 1,76,275 आइसोलेशन बिस्तर, 22,940 आईसीयू बिस्तर और 77,268 ऑ सीजन यु त बिस्तरों ; 2398 विशेष कोविड स्वास्थ्य केन्द्रों में 1,39,483 आइसोलेशन बिस्तर, 11,539 आईसीयू बिस्तर और 51,321 ऑ सीजन युक्त बिस्तरों के साथ स्वास्थ्य ढांचे का विस्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें- : डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, कोरोना संक्रमण को रोकने में सावधानियां जादू का काम करती है
इसके अलावा 8,958 कोविड केयर सेंटर में कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए 8,10,621 बिस्तर हैं केन्द्र ने राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों और केन्द्रीय संस्थानों को 185.18 लाख एन-95 मास्क और 116.74 लाख पीपीई उपल ध कराए गए हैं ।
इस वर्चुअल बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय की सचिव प्रीति सूदन, मंत्रालय के विशेष कार्य अधिकारी राजेश भूषण, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत, औषध विभाग के सचिव पी.डी बाघेला, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के सचिव परमेश्वरन अय्यर, स्वास्थ सेवाओं के महानिदेशक डॉ. राजीव गर्ग, मंत्रालय की अपर सचिव आरती आहूजा, विदेश मंत्रालय के अपर सचिव डी. रवि और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र के निदेशक डॉ. एस.के सिंह उपस्थित रहे ।