कोविड-19: वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल की तैयारी पूरी, जल्द हो सकती है लॉन्च

Demo Pic: vaccine
Demo Pic: vaccine

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत इस बीमारी को मात देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। भारत ने इस जंग में हर लिहाज से बेहतर प्रदर्शन किया है। दुनिया के विकसित देश भी भारत के इन प्रयासों की तारीफ कर रहे हैं।

भारत ने कोरोना महामारी से होने वाली मौतें और रिकवरी रेट भी अन्य देशों से बेहतर है। अब भारत ने एक ओर कदम बढ़ाते हुए कोविड-19 की वैक्सीन लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।

वैक्सीन ट्रायल के लिए 7 जुलाई से इनरोलमेंट शुरू हो जाएगा

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक 15 अगस्त को कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन (COVAXIN) लॉन्च हो सकती है। इस वैक्सीन को फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है। भारत बायोटेक और आईसीएमआर (Indian Council of Medical Research) की तरफ से वैक्सीन लॉन्चिंग संभव है।

यह भी पढ़ें- कोविड-19: डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में मंत्री समूह की बैठ

हाल ही में कोवैक्सीन को ह्यूमन ट्रायल की इजाजत मिली है। आईसीएमआर की ओर से जारी लेटर के मुताबिक, 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल के लिए इनरोलमेंट शुरू हो जाएगा। इसके बाद अगर सभी ट्रायल सही हुए थे तो आशा है कि 15 अगस्त तक कोवैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है।

सबसे पहले भारत बायोटेक की वैक्सीन मार्केट में आ सकती है। आईसीएमआर की ओर से फिलहाल तो यहीअनुमान लगाया गया है। हैदराबाद की फार्मा कंपनी भारत बायोटेक का वैक्सीन बनाने में पुराना अनुभव है।