यूपी: बदमाशों को पकडऩे पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डीएसपी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद

crime
crime

उत्तर प्रदेश के कानुपर में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में यूपी पुलिस के 8 जवान शहीद हो गए। कानपुर के बिठूर में बदमाशों ने दबिश देने गई पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें सीओ और एसओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। फायरिंग में 7 पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं। घटना शिवली थाना क्षेत्र के विकरू गांव की है जहां देर रात पुलिस दबिश देने गई थी।

घायल पुलिसकर्मियों का रीजेंसी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पुलिस विकास दुबे नामक हिस्ट्रीशीटर को पकडऩे के लिए विकरू गांव में गई थी। हमलावरों ने छतों से पुलिस पर गोलियां बरसाईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के लिए संवेदना व्यक्त की।

यूपी पुलिस की टीम पुलिस विकास दुबे नामक हिस्ट्रीशीटर को पकडऩे के लिए विकरू गांव में गई थी।

सीएम योगी ने बदमाशों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वो अपर मुख्य सचिव और डीजीपी के लगातार संपर्क में हैं। पुलिस के उच्चाधिकारियों के हवाले से मीडिया में आई खबर के मुताबिक विकास दुबे एक शातिर अपराधी है और कानपुर का हिस्ट्रीशीटर भी है। इसके ऊपर 60 मुकदमे दर्ज हैं। कानपुर के राहुल तिवारी नाम के व्यक्ति ने 307 का एक मुकदमा इसके ऊपर दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें- यूपी सरकार से अनुमति नहीं मिलने पर सैकड़ों बसें बहज बोर्डर से वापस लौटी

इस पर दबिश डालने के लिए विकरू गांव जो चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है, एक बड़ी पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची थी। पुलिस पार्टी के पहुंचते ही बदमाशों ने छतों से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पुलिस के 8 लोग शहीद हो गए। इनमें डीएसपी एसपी देवेंद्र मिश्रा, 3 सब इंस्पेक्टर और 4 कांस्टेबल हैं।