बढ़ती महंगाई के विरोध में सीपीएम ने किया विरोध प्रदर्शन, निकाला जूलूस

रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में गुरुवार को कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी (सीपीएम) ने जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हसनपुरा स्थित श्रम कार्यालय से एनबीसी रोड तक पहले जुलूस निकाला और उसके बाद मोदी और महंगाई पूतला फूंका।

श्रम विभाग कार्यालय से बड़ी संख्या में महिला-पुरूष कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां, बैनर, पोस्टर हाथों में लिए निकले और केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। नारेबाजी कार्यकर्ताओं का जुलूस एनबीसी रोड स्थित सब्जी मंडी के पास पहुंचा इस मौके पर पार्टी की जिला सचिव सुमित्रा चोपडा ने बताया कि केन्द्र की सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में बेहताशा बढ़ोतरी कर रही है।

इसका सीधा असर सामान्य वर्ग से जुड़े लोगों पर पड़ रहा है। डीजल-पेट्रोल के दामों की बढ़ोतरी के कारण महंगाई बढ़ रही है और इसका सीधा असर खाद्य वस्तुओं पर पड़ता है। इस कारण खाद्य पदाथों की कीमतों में 30 प्रतिशत तक का इजाफा हो गया।

यह भी पढ़ें- महानिदेशक पुलिस ने सीएमएचओ को किया सम्मानित