क्रेग ब्रेथवेट वेस्टइंडीज के नए टेस्ट कप्तान होंगे, जेसन होल्डर को कप्तानी से हटाया गया

तेज गेंदबाज जेसन होल्डर से वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी छीन ली गई है। अब ओपनर क्रेग ब्रेथवेट वेस्टइंडीज के नए टेस्ट कप्तान होंगे। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। ब्रेथवेट की ही कप्तानी में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 2 टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।

सीडब्ल्यूआई के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट जिमी एडम्स ने कहा, मैं होल्डर को उनके बेहतरीन नेतृत्व क्षमता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने कप्तान रहते हुए इस गेम को काफी कुछ दिया है। अपने साढ़े 5 साल की कैप्टेंसी पीरियड के दौरान उन्होंने टीम को हमेशा आगे रखा। वल्र्ड के बेस्ट ऑलराउंडर के रूप में उन्हें अभी भी देश को देने के लिए काफी कुछ है।

होल्डर ने 2015 से लेकर अब तक 37 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। इसमें वेस्टइंडीज को 11 में जीत मिली। वहीं, 21 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। जबकि, 5 टेस्ट ड्रॉ रहे। वहीं, ब्रेथवेट ने भी होल्डर की अनुपस्थिति में 7 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है। इसमें हाल ही में बांग्लादेश के साथ हुए दो मैचों की सीरीज भी शामिल है। ब्रेथवेट वेस्टइंडीज के 37वें टेस्ट कप्तान बने।

यह भी पढ़ें-भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच आज, अहमदाबाद में शाम 7 बजे से होगा मैच