श्याम भाटिया का क्रिकेट म्यूजियम ‘क्रिकेट का मंदिर’

दुबई में विश्व प्रसिद्द क्रिकेट प्रेमी श्याम भाटिया के म्यूजियम को देखने पहुंचे राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव और राजीव अरोड़ा 

दैनिक जलतेदीप, दुबई 

श्याम भाटिया द्वारा बनाया हुआ दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट क्रिकेट म्यूजियम जिसे लोग प्यार से  ‘क्रिकेट का मंदिर’  भी कहते है, को अपने दुबई यात्रा के दौरान राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव और जयपुर के सुप्रसिद्ध ज्वैलर और कांग्रेसी नेता राजीव अरोड़ा देखने पहुंचे।

दोनों अतिथियों ने भाटिया और उनके इस अद्भुत संग्रह के प्रति जोश और जूनून की जम कर तारीफ की।  उनके साथ डॉ. रोमित पुरोहित, दिनेश कोठारी, राजेश चपलोत, रविंद्र अग्रवाल, सौरभ मारोडिया, दीपक मेहता, आशीष मेहता और भारतेन्दु शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। 

इस क्रिकेट म्यूजियम में दुनिया भर के खिलाड़ियों के बल्ले, क्रिकेट गियर्स, आइटम, कई नामी खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ किए गए बैट-बॉल, मूल टीम ब्लेज़र, दिग्गज हस्तियों द्वारा पहनी जाने वाली टोपी, ट्राफियां और साहित्य से लेकर हैं,  खेल के इतिहास को चिह्नित करने वाले एक समग्र खजाने को संजोया गया हैं। 

साथ ही श्याम भाटिया संयुक्त अरब अमीरात में उनकी दो पहलों के लिये भी जाने जाती है। एक – क्रिकेट फॉर केयर फाउंडेशन जिसे उन्होंने 2007 में शुरू किया था और दूसरा – श्याम भाटिया वार्षिक क्रिकेट पुरस्कार, जो संयुक्त अरब अमीरात में प्रतिभा को पहचानते और पुरस्कृत करते हैं।

क्रिकेट फॉर केयर फाउंडेशन, जो दुनिया भर में वंचित बच्चों को पेशेवर प्रशिक्षण और क्रिकेट किट प्रदान करता है, बच्चों और युवा वयस्कों के साथ दो गुना काम करता है। फाउंडेशन का उद्देश्य खेल के माध्यम से अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाना है

श्याम भाटिया को माणक की प्रति भेंट

इस अद्भुत संग्रहालय के ऑनर और सुप्रसिद्ध क्रिकेट प्रेमी श्याम भाटिया को माणक पत्रिका के प्रबंध संपादक दीपक मेहता ने राजस्थानी भाषा की पत्रिका माणक भेंट की।