भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज बेहद जरूरी, इससे दोनों के रिश्ते मजबूत होंगे : अफरीदी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज बेहद जरूरी है। इससे दोनों के रिश्ते मजबूत होंगे।

अफरीदी ने राजनीति को क्रिकेट से रखने की बात भी कही। इससे पहले पूर्व पाकिस्तान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी सीरीज को जरूरी बताया है।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आई है कि भारत और पाकिस्तान इस साल 3 मैच की टी-20 सीरीज खेल सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो 8 साल बाद दोनों टीमें किसी द्विपक्षीय सीरीज में भिड़ेंगी।

दोनों के बीच पिछली टी-20 और वनडे सीरीज दिसंबर, 2012 में खेली गई थी। तब टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी, वहीं वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था।

यह भी पढ़ें-भारत-पाकिस्तान के बीच इस साल हो सकती है 3 मैचों की टी-20 सीरीज