
प्रयागराज। साइबर क्राइम के शातिरों ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह को भी अपना शिकार बनाने की कोशिश की है। उन्होंने राजेंद्र प्रताप सिंह की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर परिचितों से मदद के नाम पर पचास हजार रुपये मांगे। अपराधियों ने बहन की बीमारी का हवाला देकर दो लोगों से रुपये मांगे।
मामले की जानकारी होने के बाद ही कैबिनेट मंत्री ने आईडी लॉक कराया और परिचितों को जानकारी दी कि उनकी फेक आईडी बनाकर रुपये मांगे जा रहे हैं। मंत्री के प्रतिनिधि की तहरीर पर नगर कोतवाली में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह को अपना शिकार बनाने की कोशिश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर पीएम मोदी ने जताई संवेदना
दरअसल, अपराधियों ने सूबे के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह फोटो लगी फर्जी फेसबुक आईडी तैयार कर ली। इसके बाद मदद के बहाने उनके परिचितों से रुपये मांगे। पट्टी इलाके के हरीपुर बरदैता निवासी उनके रिश्तेदार अखंड प्रताप सिंह का दिल्ली में बड़ा कारोबार है।
उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री ने आईडी लॉक कराया और परिचितों को जानकारी दी
गुरुवार रात साढ़े ग्यारह बजे अखंड प्रताप को ऑनलाइन देखकर बहन की बीमारी का बहाना बताकर शातिरों ने पचास हजार रुपये की मांग की।