सांभर में उमड़ा सैलानियों का सैलाब

Sambhar festival

फेस्टिवल का हुआ दिव्य, भव्य एवं रंगारंग आगाज

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने किया उद्घाटन

जयपुर। सांभर फेस्टिवल प्रदेश के पर्यटन फलक पर ध्रुव तारे की तरह उभरेगा, जो कि ना केवल मरुधरा में सैलानियों को आकर्षित करेगा बल्कि राजस्थान में पर्यटन उद्योग को नई बुलंदियों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा करेगा। यह कहना है जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित का। उन्होने बहुप्रतीक्षित सांभर फेस्टिवल का उद्घाटन किया। तीन दिवसीय महोत्सव में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार पक्षियों का पूरा ध्यान रखते हुये सैलानियों के लिए खास आयोजन किये जा रहे हैं। सैलानी स्टार नाइट गेजिंग इवेंट के तहत रात को सांभर के साफ आसमान में तारों को निहार कर खुद को रोमांचित महसूस कर रहे है।

Sambhar festival 2

बाइक रैली के साथ हुई फेस्टिवल की शुरुआत—

अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) अशोक शर्मा ने बताया कि फेस्टिवल की शुरुआत बाइक रैली के साथ हुई। यह एडवेंचर राइड जयपुर स्थित होटल खासा कोठी से शुरू होकर सांभर झील के किनारे पहुंची। महोत्सव के पहले दिन आर्ट एण्ड क्राफ्ट स्टॉल्स एवं फोटोग्राफी एग्जिबिशन, कैमल राइड, फैंसी काइट फेस्टिवल, एडवेंचर एक्टिविटी जैसे पैरासीलिंग और एटीवीस साइकिलिंग, लोक कलाकारों द्वारा स्ट्रीट परफॉर्मेंस, साल्ट लेक और सांभर टाउन का सीन व्यू, बर्ड वॉचिंग, सांभर साल्ट ट्रेन राइड, सांभर के इतिहास पर टॉक शो, ट्रेकिंग, शाकम्भरी माता की महाआरती, भजन संध्या और आतिशबाजी (रामलीला मंच) और एस्ट्रो टूरिज्म आदि कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

Sambhar festival 4

आज जस्सू खान होंगे आकर्षण का केन्द्र—

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि आज जाने माने सूफी गायक जस्सू खान अपने फन का जादू बिखेरेंगे और इसी दिन शाम को दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत देवयानी कुंड को 21 हजार दीपों से रोशन किया जाएगा।

Sambhar festival 3