द्रुत कार्य बल ने किया स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर। 83 बटालियन, लालवास, जयपुर ने क्षेत्रीय के.रि.पु. बल कल्याण केंद्र-83 बटालियन के तत्वाधान में श्री प्रवीण कुमार सिंह, कमांडेंट, 83 बटालियन के नेतृत्व में 83 बटालियन, लालवास में स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर श्री धन्नाराम यादव़, उप कमा0 द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों के परिवारों तथा मुख्यालय 83 बटा. कैम्पस के नजदीकी क्षैत्र के ग्रामीणों (पुरुष एवं महिलाएं) को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी साथ ही बताया की बीमारियों और मौतों में आधी घटनाए गंदे हाथों से या गंदे खाने और पानी से उनके मुंह में जाने वाले रोगाणुओं के कारण होती है इनमें से कई रोगाणु मानव और पशुओं के मल से भी आते है । इनके बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दिया । 

इस अवसर पर श्री एस.के. धाकड़, वरिश्ठ चिकित्सा अधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थितजनों कों स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया और अस्वच्छता एवं गंदगी से फेलने वाली बिमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक रामनिवास यादव ने कचरा प्रबंधन प्रणाली के तहत कचरा निस्तारण, रिसाईकलिंग, कचरे से उत्पन्न होने वाली उर्जा के बारे में एवं कचरे से खाद बनाने की विधि के बारे में बताया साथ ही कचरा वाहन के बारे में जानकारी दिया । 

कार्यक्रम के दौरान श्री धन्नाराम यादव, उप कमाण्डेन्ट, एसके धाकड़, एसएमओ, उप निरीक्षक रामनिवास यादव, हवलदार धनंजय मेघवाल व जवान एवं अधिकारियों व जवानों के परिवार तथा आसपास के ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।

Advertisement