
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल एग्जाम की डेट जारी कर दी है। कैंडिडेट्स को 14 दिसंबर को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए उपस्थित होना होगा। यह परीक्षा नई दिल्ली, हैदराबाद, गुवाहाटी, जम्मू, प्रयागराज, अजमेर, नागपुर, मुजफ्फरपुर और पल्लीपुरम के एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी। इस बारे में PET एडमिट कार्ड पर जानकारी दी जाएगी।
इस भर्ती परीक्षा का आयोजन ग्रुप बी और सी के कुल 789 पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है। कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाक के जरिए भेजे जाएंगे। एडमिट कार्ड की जानकारी के लिए कैंडिडेट्स अपने इलाके के पोस्ट ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं। ध्यान रहें एडमिट कार्ड के साथ ही कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट में शामिल होने की अनुमति होगी। साथ ही आयोग यह भी साफ किया कि उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए अलॉटेड सेंटर पर ही उपस्थित होना होगा और सेंटर बदलने की किसी अपील की सुनवाई नहीं की जाएगी।

फिजिकल एग्जाम का आयोजन कोरोना से बचाव के जारी दिशा- निर्देशों के मुताबिक किया जाएगा। इस दौरान सभी को गाइडलाइंस का पालन करना होगा। इस बारे में आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों को हमेशा -दूसरे से 2 मीटर की दूरी रखनी होगी। पूरे समय मास्क लगाना होगा। इसके अलावा मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप्प होना भी अनिवार्य होगा।