
जैनेटिक लैब के प्रथम स्थापना दिवस पर चिकित्सकों का स्टेज परफॉर्मेंस
जयपुर। महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज एण्ड टैक्नोलोजी में एडवांस्ड जैनेटिक लैब के प्रथम स्थापना दिवस पर एक्सप्रैस योर स्टाइलिश जीन्स थीम पर अन्तर-विभागीय स्टेज परफोरमेंस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम श्री आर एल स्वर्णकार ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के डॉक्टर्स, प्रशासनिक अधिकारियों ने परफोरमेंस दीं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ सुधीर सचदेव ने कहा हरेक व्यक्ति में प्रोफेशनल स्किल के साथ अन्य प्रतिभा भी छुपी होती है। इस तरह की प्रतिभाओं को इन कार्यक्रमों के जरिये मंच मिलता है। चिकित्सक हमेशा वर्क प्रेशर में रहते हैं। उनमें ऊर्जा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम जरूरी होते हैं।
500 से अधिक लोगों की जैनेटिक जांच की
एडवांस सेन्टर फॉर मेडिकल जैनेटिक्स की निदेशक तथा कार्यक्रम की समन्वयक डॉ अदिति सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी अस्पताल में राज्य में यह पहली लैब है जहां अब तक लगभग 500 से अधिक लोगों की जैनेटिक जांच की गई है। 275 कैरियोटाइपिंग तथा 160 से अधिक फिश जॉंचें की गई जो कि राज्य में सिर्फ यहीं पर होती है। इनके जरिये कैंसर, गर्भस्थ शिशु के भविष्य के होने वाले रोग की संभावना की पहचान की गई। हाल ही में जैनेटिक जॉंचों के लिए दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें राज्य भर से आए 19 प्रतिभागियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
स्किन डिपार्टमेंट रैम्प वॉक में प्रथम
डॉ अदिति ने बताया कि प्रतियोगिता में डॉ मनीषा निझावन के नेतृत्व में स्किन डिपार्टमेंट रैम्प वॉक में प्रथम रहा। डॉ पुनीत रिझवानी की मेडिसिन टीम दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में कैंसर, कम्युनिटी मेडिसिन, पिडियाट्रिक्स, सर्जरी, रिप्रोडक्टिव मेडिसिन, नाक कान व गला, स्त्री रोग, एनाटॉमी, नियोनेटोलोजी, सर्जिकल गैस्ट्रोएन्टेरोलोजी, डॉक्टर्स तथा प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर डॉ. स्वाति गर्ग, डॉ. आर सी गुप्ता, सीओओ सुकान्ता दास भी मौजूद रहे।