जयपुर के चारदिवारी क्षेत्र में कर्फ्यू, जरूरी सेवाओं को लेकर भी लिया बड़ा फैसला

jaipur curfew
jaipur curfew

जयपुर। कोरोना महामारी (कोविद-19) के खिलाफ लड़ाई में जयपुर शहर पुलिस ने एक और सख्त कदत उठाते हुए वॉल सिटी क्षेत्र में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। जयपुर शहर उत्तर सीमा में आने वाले रामगंज, कोतवाली, ब्रह्मपुरी, सुभाष चौक, माणकचौक थाना क्षेत्रों सहित चार दिवारी क्षेत्र में कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए हैं डीसीपी उत्तर राजीव पचार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए 144 की धारा के कफ्र्यू लगाया जाता है।

जयपुर के चार दिवारी क्षेत्र में कर्फ्यू के आदेश

रामगंज क्षेत्र में कोराना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पीडि़त के परिवार जन और आसपड़ौस के लोगों को संदिग्ध पाए गए हैं। ऐसे में उन लोगों की भी जांच की जा रही है जो पीडि़त के सम्पर्क में आए थे।

ऐसे में आसपास का इलाके में लोगों की आवाजाही बिल्कुल बंद करने से ही इस वायरस पर काबू पाए जाने में मदद मिलेगी। डीसीपी नॉर्थ ने लोगों से घर से ना निकलने की एक बार फिर अपील की।

https://dainikjaltedeep.com/another-corona-positive-in-jaipur-ramganj/

साथ ही कहा कि मेडिकल, खाद्य जैसी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी लेकिन इन लोगों से डोर टू डोर सेवाएं उपलब्ध करवाए जाने के लिए प्रेरित किया गया है।

इसके अलावा प्रशासन ने डोर टू डोर खाद्य सामाग्री पहुंचाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली है।

नोट:फोटो जनता कर्फ्यू के दौरान की है