5 स्कूल की 436 छात्राओं को साइकिल वितरित

रायपुर भंवरी देवी बालिका सीनियर विद्यालय में 262 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर सरपंच विष्णु राठौर, प्रधानाचार्य आभाजोशी, पूर्व जनपद नाथूलाल टेलर, वार्ड पंच भोलानाथ, जनपद अर्जुन माली सहित एसडीएमसी के सदस्य उपस्थित रहे। छात्राओं को माला पहनाकर मिठाई खिलाकर साइकिल वितरित की गई।

बानोर सीनियर विद्यालय में नवीं की 59 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर बालाराम पटेल, अध्यक्ष शांताराम दांगी, पेंशनर अध्यापक भवानी राम मेघवाल सहित शाला परिवार के शिक्षक उपस्थित थे। सेमली खाम सीनियर विद्यालय में 9वीं कक्षा की 19 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर जनपद ओमप्रकाश पाटीदार, सरपंच गिर्राज शर्मा, प्रधानाचार्य रामचंद्र शाक्यवाल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवास में नवीं कक्षा की छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित की गई। मुख्य अतिथि रामदयाल भील रहे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीराम भील ने की। विशिष्ट अतिथि भंवरलाल दांगी,कांग्रेस नेता रामबाबू दांगी, भेरूलाल डांगी, गजानंद दांगी, पंडित रामगोपाल शर्मा, कैलाशचंद दांगी, दुर्गालाल भील, बाबूलाल भील उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुकेश कुमार, विजय सिंह चौहान, कैलाशचन्द, रामगोपाल गोचर, शिमला शर्मा और सुरेंद्र कुमार, नंदकिशोर कारपेंटर, योगेश पोसवाल, भागीरथ दांगी, प्रदीप कुमार पालीवाल, सरोज गुप्ता, अफसाना खान आदि उपस्थित रही।

कार्यक्रम में 29 छात्राओं को साइकिल दी गई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काली तलाई में कक्षा नौवीं की छात्राओं को साइकिलें वितरित की गई। इस अवसर पर जनपद रामदयाल भील, उपसरपंच घींसालाल, वार्ड पंच बबलू शर्मा जगदीश शर्मा, रामविलास मीणा और ग्रामीण उपस्थित रहे।

भिलवाड़ी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निशुल्क साइकिल योजनांतर्गत छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य सुरेश गुर्जर, विशिष्ट अतिथि सूरतराम गुर्जर, फरीद चौधरी, फैजल राणा, प्रदीप गुप्ता रहे।

अध्यक्षता प्रधानाचार्य संजीदा परवेज ने की। मीडिया प्रभारी राजेश हरदेनिया ने बताया कि समारोह में 105 छात्राओं को अतिथियों ने साइकिल की चाबी सौंपी। सूरतराम गुर्जर ने विद्यालय में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए मौके पर बोरिंग मशीन मंगाकर बोरिंग शुरू करवाई।

यह भी पढ़ें-एक जनवरी से बढ़ेगी महंगाई, विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं की दरें बढ़ा दी हैं

Advertisement