चक्रवाती तूफान ताउ ते का उदयपुर में अलर्ट, हो सकती है 200 मिमी तक भारी बारिश

अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान ताउ ते ने अब राज्य प्रशासन की सांसे फुला दी है। पूरे उदयपुर संभाग और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में इसका जबरदस्त असर देखने को मिल सकता है।

इसे देखते हुए प्रशासन ने सभी जिला कलेक्टरों को अलर्ट जारी करते हुए इन एरिया के अस्पतालों में बिजली, ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए विशेष इंतजाम करने के लिए कहा है। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने उदयपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की माने तो इस चक्रवात का राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी एरिया उदयपुर और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर संभाग पर ज्यादा असर देखने को मिलेगा। उदयपुर, पाली, जालौर, राजसमंद, सिरोही और डूंगरपुर जिलों में 18 मई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इसके साथ ही इन जिलों में 60 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवा चलने की भी आशंका जताई है। मौसम विभाग की माने तो यहां 200 मिमी तक बारिश हो सकती है।

इन जिलों के अलावा जोधपुर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, टोंक, अजमेर, बांसवाड़ा, जयपुर, दौसा, अलवर, कोटा, बूंदी सहित अन्य जिलों के लिए भी 18 व 19 मई के लिए अलर्ट जारी किया है। इन एरिया में भी मौसम विभाग ने तेज बारिश के साथ 40-50 किलोमीटर गति में तेज आंधी चलने की आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें-चक्रवात तौकते उत्तर में गुजरात की ओर बढ़ा, अब तक 6 लोगों की मौत