
टेनिस ग्रैंड स्लैम विम्बलडन 2021 में फाइनल की जंग शुरू हो गई है। चेक रिपब्लिक की वल्र्ड नंबर-13 कैरोलिना प्लिसकोवा फाइनल में पहुंच गई हैं। वे किसी ग्रैंड स्लैम में पहली बार फाइनल खेलेंगी। उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई वल्र्ड नंबर-1 ऐश्ले बार्टी से होगा मुकाबला।
प्लिसकोवा ने सेमीफाइनल में वल्र्ड नंबर-4 बेलारूस की अरिना सबलेंका को 5-7, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। दोनों के बीच यह मुकाबला 1 घंटे और 53 मिनट तक चला। पहला सेट हारने के बाद प्लिसकोवा ने शानदार वापसी की।

चेक रिपब्लिक की स्टार प्लेयर प्लिसकोवा विम्बलडन में इससे पहले कभी क्वार्टरफाइनल तक नहीं पहुंच सकी थीं। वे 9वीं बार टूर्नामेंट में खेल रही हैं। करियर में उन्होंने सिर्फ 2 बार किसी ग्रैंड स्लैम का सेमीफाइनल खेला है। यह उपलब्धि उन्होंने 2017 फ्रेंच ओपन और 2019 ऑस्ट्रेलियन ओपन में हासिल की थी।