आग से डाइकिन कंपनी के एयर कंडीशनर का वेयर हाउस तबाह, 50 करोड़ के एसी कबाड़ बन गए

अलवर के नीमराणा इंडस्ट्रियल एरिया में आग से डाइकिन कंपनी के एयर कंडीशनर का वेयर हाउस तबाह हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि गोदाम पूरी तरह पिघल गया। आग से 50 करोड़ के एसी कबाड़ बन गए।

आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन इंडस्ट्रियल एरिया अब भी धुंए से लिपटा हुआ है। खास बात यह है कि जापानी दूतावास ने जयपुर में मुख्यमंत्री निवास को आग की सूचना दी, तब जाकर प्रशासन सक्रिय हुआ।

इस वेयर हाउस के हालात ये हैं कि यहां अब कुछ नहीं बचा। मैनेजमेंट की ओर से दावा किया जा रहा है कि यहां करीब 22 हजार एसी और 22 हजार कंप्रेसर थे, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो चुके हैं। आग की शुरुआती वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

सोमवार रात करीब 9 बजे अचानक से वेयर हाउस में आग लग गई। घटना के दौरान वहां 15 कर्मचारी काम कर रहे थे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी बढ़ चुकी थी उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था।

बताया जा रहा है कि डाइकिन कंपनी ने यहां दूसरी फर्म सिम सिंक्रोनाइज कंपनी से वेयरहाउस लिया हुआ था। पूरा माल कंपनी की ओर से इंश्योर्ड था। घटना की जानकरी मिलने के बाद सुबह जापानी कंपनी डाइकिन के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें-जागरूक युवा ही स्वच्छ-हरित ग्राम की नींव- डॉ.आचार्य