दुग्ध उत्पादकों के सर्वांगीण विकास हेतु डेयरी एवं पशुपालन है आजीविका का मुख्य आधार- चौधरी

श्योर केयन फाउंडेशन का डेयरी विकास एवं पशु प्रबंधन को बढ़ावा देने हेतु सांझा प्रयास

बाड़मेर| दुग्ध उत्पादक सहकारी डेयरी पर ही शुद्ध एवं ताजा गुणवत्ता युक्त दूध विक्रय कर उचित मूल्य प्राप्त कर सकते हैं| दुग्ध उत्पादकों के सर्वांगीण विकास हेतु डेयरी एवं पशुपालन है आजीविका का मुख्य आधार| उक्त बात सोसायटी टू अपलिफ्ट रूरल इकोनामी बाड़मेर द्वारा केयन फाउंडेशन के सौजन्य से संचालित डेयरी विकास एवं पशुपालन परियोजना के तहत एरानाडी ग्राम पंचायत छोटू ब्लाक गुडामालानी मैं परियोजना के नए कार्य क्षेत्र विस्तार के तहत आयोजित जन जागरूकता कार्यशाला में बोलते हुए संदर्भ व्यक्ति एवं कार्यक्रम प्रबंधक हनुमान राम चौधरी ने कहीं |

उन्होंने उपस्थित अतिथियों संभागीयो का स्वागत करते हुए परियोजना एवं कार्यशाला के उद्देश्य की स्पष्टता करते हुए कहा कि दुग्ध उत्पादक उन्नत नस्ल के दुधारू पशुओं की बृहत स्तर पर पालन कर डेयरी व्यवसाय को सफल बनावे |

चौधरी ने उपस्थित दुग्ध उत्पादकों एवं किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि दुग्ध उत्पादक जागरूक व सशक्त बनकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से डेयरी व्यवसाय कर सहकारिता सामुदायिकता एवं सहभागिता से स्वावलंबी बने |चौधरी ने कहा कि वे नियमित समय पर पशुओं की जांच उपचार कराकर अस्वस्थ पशुओं का तत्काल उपचार गंभीर बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण व डिवर्मिंग करावे |

चौधरी ने उपस्थित दुग्ध उत्पादकों को वृक्षारोपण करने अंधविश्वास विकृतियों का मूल उन्मूलन करने ,नशा त्यागने का आह्वान करते हुए पशुऔ व पशु पालकों का बीमा कराने पर जोर दिया | उन्होंने दुग्ध उत्पादकों को मौसम के अनुसार पशु आवास तैयार करने संतुलित पशु आहार खिलाने जरूरत अनुसार हरा चारा का वर्ष पर्यंत उपलब्धता अनुसार उत्पादन कर पशुओं को नियमित खिलाने का आह्वान किया |

चौधरी ने कहा कि डेयरी पर नियमित रूप से शुद्ध एवं गुणवत्ता युक्त ताजा दूध देकर दुग्ध उत्पादक अपनी पेट व प्रतिष्ठा में इजाफा कर दूसरों के लिए प्रेरणा के स्रोत बन सकते हैं | उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादक एवं महिलाएं सशक्त एवं जागरूक बनकर डेयरी सरकारी गैर सरकारी नाबार्ड एवं बैंकिंग की विभिन्न योजनाओ का लाभ उठाएं |

उन्होंने नेपियर घास अजोला घास रिजका रिजका बाजरी बरसीम चारा बीट चुकंदर पशुशाला उन्नत नस्ल के सांड एवं मुर्रा नस्ल के पांडा का वितरण टीकाकरण डिवर्मिंग पशुओं एवं पशुपालकों का बीमा निशुल्क पशु शल्य चिकित्सा वाहन का संचालन प्रबंधन ग्राम स्तर पर ठहराव व पैरावेट का चयन एवं कार्य एवं प्रशिक्षण नशा एवं नशा के दुष्परिणाम महिला स्वयं सहायता समूह की महता अवधारणा गठन एवं बैंक लिंकेज कोविड-19 बचाव एवं सावधानी के साथ नियमित रूप से मास्क लगाने एवं नियमित दिन में दस बारह बार साबुन से साफ हाथ धोने के साथ बचाव एवं अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाने हेतु विस्तार से जानकारी देते हुए उपस्थित ग्रामीणों एवं दुग्ध उत्पादकों को डेयरी परियोजना से जुड़ कर लाभ लेने हेतु प्रेरित किया |

चौधरी ने उपस्थित दुग्ध उत्पादकों को जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ सहकारिता की भावना से एक दूसरे के प्रति समर्पित बनने का आह्वान किया | डेयरी विकास एवं पशुपालन परियोजना की आगामी एक वर्षीय कार्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की| उक्त अवसर पर बोलते हुए सहायक परियोजना समन्वयक माला राम गोदारा ने कहा कि दुग्ध उत्पादक जागरूक सशक्त एवं हुनरमंद बनकर डेयरी पशु एवं कृषि के साथ अतिरिक्त आयसर्जन के अवसर जुटाने हेतु प्रोत्साहित किया|

यह भी पढ़ें-26 शिक्षक-शिक्षिकायें हुई सम्मानित