
282 की मौत 333 नए केस सामने आए
जयपुर। राजस्थान में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 333 मामले सामने आए। इनमें जोधपुर में 75, पाली में 62, भरतपुर में 39, जयपुर में 27, सीकर में 16, धौलपुर में 14, सिरोही में 13, झुंझुनू में 12, नागौर और अजमेर में 1111, जालौर में 8, दौसा और चूरू में 7-7, बाड़मेर में 5, उदयपुर, करौली, अलवर, डूंगरपुर और कोटा में 3-3, झालावाड़, जैसलमेर और टोंक में 2-2, सवाई माधोपुर, गंगानगर और भीलवाड़ा में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिला।
यह भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियंत्रित हो अंतरराज्यीय आवागमन: मुख्यमंत्री
दूसरे राज्य से आए 2 भी पॉजिटिव मिले
दूसरे राज्य से आए 2 भी पॉजिटिव मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितो का आंकड़ा 12401 पहुंच गया। वहीं, राज्य में 10 की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर और भरतपुर में 4-4, दूसरे राज्य से आए 2 व्यक्तियों की मौत दर्ज की गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 282 पहुंच गया।
राज्य में अब 2736 एक्टिव केस
राज्य में अब तक कुल 5 लाख 84 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 12401 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 9337 लोग रिकवर हो चुके। जिसमें से 8945 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 2736 एक्टिव केस ही बचे हैं।