जयपुर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप संचालक की गोली मारकर हत्या

विश्वकर्मा थाना इलाके में कुकरखेड़ा अनाज मंडी के सामने हुई वारदात

जयपुर। शहर में सीकर रोड पर सोमवार दिनदहाड़े एक पेट्रोल पंप संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद बदमाश संचालक से एक बैग लूटकर बाइक से भाग निकले। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें एक बाइक पर तीन बदमाश और एक पीछे से भागता हुआ नजर आ रहा है। वारदात की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे शहर में ए-श्रेणी की हथियारबंद नाकाबंदी करवाई। यानी एक एक वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। फिलहाल अब तक बदमाशों का सुराग नहीं लगा है।

जानकारी के मुताबिक, हत्या की वारदात सुबह करीब 11 बजे के आसपास हुई। जहां दो-तीन बाइकों पर सवार हथियारबंद बदमाश सीकर रोड पर कूकरखेड़ा मंडी के सामने एआरजी अपार्टमेंट पहुंचे। वहां पार्किंग एरिया में कार में मौजूद पेट्रोल पंप संचालक निखिल गुप्ता पर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने जैन को गोली मारी और उसके पास से एक बैग लूटकर भाग निकले। वारदात के बाद फायरिंग की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग आए। तब निखिल को लहूलुहान हालत में देखकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पेट्रोल पंप का 2 दिन का कलेक्शन लेकर घर से निकला था निखिल

डीसीपी के मुताबिक निखिल गुप्ता ने रोड नंबर 12 पर पेट्रोल पंप कॉन्ट्रेक्ट पर लिया हुआ था। शनिवार और रविवार छुट्टी होने की वजह से निखिल बैंक में पंप का कलेक्शन जमा नहीं करवा पाया था। सोमवार सुबह दो दिन के कलेक्शन की राशि को वह बैंक में जमा करवाने के लिए एयू अपार्टमेंट पहुंचा था। जहां पर तीन-चार बैंक हैं। इनमें से एक बैंक में निखिल को रुपए जमा करवाने थे। अपार्टमेंट की पार्किंग में निखिल ने अपनी गाड़ी खड़ी की था। जिसके बाद जैसे ही कार से बाहर आया, बाइक सवार तीन चार बदमाशों ने उसे पकड़ लिया। जिन्होंने उसके हाथ में रखा रुपयों से भरा बैग लूट लिया। बीच-बचाव के दौरान एक बदमाश ने निखिल के कंधे की तरफ गोली मार दी।

कंधे में लगी थी गोली

गोली चलने के बाद बदमाश मौके से भाग गए।। निखिल लहूलुहान हालत में वहीं पर गिर पड़ा। फायरिंग का पता चलने पर वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड और अन्य लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद निखिल को एक निजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस को किसी करीबी या पूर्व कर्मचारी पर शक

पुलिस का मानना है कि यह वारदात प्लान करने के बाद ही अंजाम दी गई है। इसमें कोई परिचित भी शामिल हो सकता है। जो कि पेट्रोल का पूर्व कर्मचारी या आसपास के इलाके का रहने वाला युवक हो सकता है। पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया। अपार्टमेंट परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालना शुरू किया। हाइवे पर टोलबूथ पर भी नाकाबंदी करवा दी गई। हत्यारों ने जिस बैग को लूटा उसमें क्या था यह पता नहीं चल पाया है। लेकिन आशंका है कि उसमें रुपए थे। गौरतलब है कि निखिल गुप्ता विद्याधर नगर का रहने वाला था। जिसका वीकेआई रोड नंबर 12 पर पेट्रोल पंप है।