झांसी में परिजनों को नहीं सौंपे जाएंगे असद और गुलाम के शव, पुलिस ले जाएगी प्रयागराज

अतीक असद
अतीक असद

उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे पांच लाख के इनामी अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को गुरुवार को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया। असद के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है और आज उसके नाना और मामा उसका शव लेने झांसी पहुंचेंगे। वहीं एसटीएफ ने झांसी के बड़ागांव से दो लोगों को हिरासत में लिया है और आज एक टीम अतीक व अशरफ से पूछताछ के लिए प्रयागराज भी जाएगी।

सतीश पांडेय से यूपी एसटीएफ कर रही पूछताछ

यूपी एसटीएफ गुड्डू मुस्लिम से कनेक्शन के चलते सीतश पांडेय से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि सतीश पांडेय ने ही गुड्डू मुस्लिम को पनाह देते हुए छिपने में मदद की थी।

झांसी में नहीं सौंपे जाएंगे असद और गुलाम के शव

असद और गुलाम के शव परिजनों को झांसी में नहीं सौंपे जाएंगे। पुलिस अपनी निगरानी में इनके शव प्रयागराज लेकर जाएगी, जहां पुलिस की निगरानी में ही इन्हें सुपुर्दे-खाक किया जाएगा।

दादा की कब्र के पास दफनाया जाएगा असद का शव

असद
असद

एनकाउंटर में मारे गए असद का शव उसके दादा की कब्र के पास दफनाया जाएगा। एनकाउंटर की सूचना के बाद पुश्तैनी आवास पर लोगों की भीड़ जुट गई। सगे संबंधियों के आने का क्रम देर रात तक चलता रहा। इस बीच मौके पर पुलिस भी पहुंची, थोड़ी देर पूछताछ के बाद पुलिस लौट गई। अतीक के करीबी रिश्तेदारों ने बताया कि असद के शव को झांसी से लाने के बाद पुश्तैनी घर पर रखा जाएगा। इसके बाद 120 फीट रोड स्थित कसारी मसारी काब्रिस्तान में दादा की क्रब के पास उसे दफनाया जाएगा। उमेश पाल हत्याकांड में घर के लोगों के वांछित होने के कारण नाना और मौसा ही कब्रिस्तान में उसके शव को सुपुर्दे खाक की रस्म को पूरा कराएंगे।

गुलाम के परिजनों ने किया शव लेने से इनकार

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि उन्होंने कई बार उसे समझाया कि बुरे रास्ते पर मत जा, सुधर जा लेकिन वह नहीं माना। हमारा पूरा परिवार बिखर गया, हम उसका शव नहीं लेंगे।

नाना और मौसा लेंगे असद का शव

असद के नाना और मौसा उसका शव लेने झांसी पहुंचेंगे। दोनों झांसी से शव प्रयागराज ले जाएंगे, जहां असद को सुपुर्दे-खाक किया जाएगा।

देर रात तक नहीं पहुंचे थे दोनों के परिजन

देर रात तक न तो असद के परिजन झांसी पहुंचे और न ही गुलाम का परिवार लाश लेने के लिए आया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाए गए हैं। आसपास भारी सुरक्षा बल तैनात किया है। किया गया है बाहर पुलिस का पहरा लगाया गया है। कुछ देर बाद उनके शव को प्रयागराज भेजे जाने की उम्मीद है।

असद को दो और गुलाम को लगी एक गोली

झांसी के पारीछा डैम के पास एनकाउंटर में मारे गए माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद का शनिवार रात 2.30 बजे तक पोस्टमार्टम चला। 3 डॉक्टरों का पैनल शामिल रहा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सामने आया कि माफिया अतीक के बेटे असद को दो गोलियां लगी हैं। एक गोली पीछे से पीठ में लगकर दिल और सीने को चीरती हुए बाहर निकल गई। जबकि दूसरी गोली सीने में लगी और गले में जाकर फंस गई। डॉक्टरों की टीम ने शरीर के भीतर से गोली को बरामद किया है। वहीं, शूटर गुलाम को सिर्फ एक गोली चली। जो पीठ में लगकर दिल व सीने को चीरती हुए बाहर निकल गई। गोली से ही दोनों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें : अतीक के बेटे असद की कहानी, स्कूल में गुंडागर्दी