राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज बंद करने का फैसला

कोरोना वायरस, corona virus
कोरोना वायरस, corona virus

नई दिल्ली/जयपुर
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया सहित भारत को भी अपनी चपेट में ले लिया है। राजस्थान सहित भारत के कई राज्यों की सरकारों ने स्कूल, कॉलेज शिक्षण संस्थाओं को बंद 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला ले लिया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ऐहतियात के तौर पर प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर आदि को 30 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस अवधि में आयोजित होने वाले म्यूजिक इन द पार्क तथा नाटक मंचन जैसे कार्यक्रम भी स्थगित रहेंगे।

WHO तथा UN द्वारा कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित करने, केन्द्र सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के क्रम में ऐहतियात के तौर पर संक्रमण से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है

भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में अब तक कोरोना वायरस के 89 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और 3 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। नए मामले केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के हैं।

राजस्थान स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर 30 मार्च तक बंद

वहीं, दुनिया में अब तक कुल 5000 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि भारत में 89 मामले में से 3 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सभी मरीज स्थिर हैं और रिस्क जोन में नहीं हैं।

पीएम मोदी की पहल: कोरोना के खिलाफ साझी लड़ाई पर चर्चा करें

पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी पहल शुरू की है। उनकी इस पहल से दक्षिण एशियाई देशों के नेता मुरीद होकर ना सिर्फ सहमति देने लगे बल्कि पीएम मोदी की तारीफ भी करने लगे।

यह यह भी पढ़े-राजस्थान पहुंचा कोरोना वायरस! सरकार अलर्ट मोड पर

दरअसल, पीएम मोदी ने दक्षिण एशियाई देशों के संगठन दक्षेस (सार्क) में शामिल देशों से आह्वान किया है कि सभी आठ राष्ट्राध्यक्ष विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर कोरोना के खिलाफ साझी लड़ाई पर चर्चा करें। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी सार्क देशों को इस वायरस के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लडऩे को कहा था। इसके बाद अब कई देशों ने भारतीय प्रधानमंत्री की मुहिम का समर्थन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद श्रीलंका, भूटान और मालदीव के राष्ट्रप्रमुखों की ओर से प्रतिक्रिया आई है. श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटबया राजपक्षे ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना वायरस के मसले पर श्रीलंका बात करने को तैयार है।