
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर और सिद्धार्थ कौल ने कोविड-19 वैक्सीन की अपनी पहली खुराक ले ली है दोनों गेंदबाजों ने सोमवार को पहली खुराक ली और सभी से जल्द से जल्द टीकाकरण कराने का आग्रह किया।
Got my first dose of COVID vaccine ? today. I urge you all to get vaccinated as soon as possible. And a big thanks to our police, doctors and all the frontline staff for taking care of us. I hope we recover soon from this COVID pandemic ??#COVID19Vaccination #CoronaVaccine pic.twitter.com/84pjS2UWh2
— Deepak chahar ?? (@deepak_chahar9) May 10, 2021
दीपक ने ट्वीट किया,”आज ही मुझे कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक मिली। मैं आप सभी से जल्द से जल्द टीका लगवाने का आग्रह करता हूं और हमारी देखभाल के लिए हमारी पुलिस, डॉक्टरों और सभी फ्रंटलाइन स्टाफ का बहुत-बहुत धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि हम इस कोविड महामारी, से जल्द ही ठीक हो जाएंगे।”
वहीं, सिद्धार्थ ने कहा कि चल रहे कोरोनावायरस संकट को हराने और हमारे जीवन को सामान्य स्थिति में लाने के लिए वैक्सीन की “कवच” आवश्यक है।