दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा-हमारे पास कुछ ही दिनों की वैक्सीन बची, केन्द्र सरकार को दिया सुझाव

राजधानी दिल्ली में जारी टीकाकरण के बीच अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हमारे पास कुछ ही दिनों की वैक्सीन बची है। मंगलवार को डिजिटल पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि कोरोना वैक्सीन बनाने का काम अन्य कंपनियों को भी देना चाहिए ताकि कोविड वैक्सीन की किल्लत दूर की जा सके।

यह काम सिर्फ केंद्र सरकार ही सकती है। साथ ही यह भी कहा कि जिस गति से देशभर में कोरोना का टीका लगाया जा रहा है, उससे तो हम दो साल में इसके लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले 3 महीने के दौरान दिल्ली की 2 करोड़ की आबादी को वैक्सीन लगाने का है, लेकिन वैक्सीन की बहुत ज्यादा कमी है।

फिलहाल देश में सिर्फ 2 ही कंपनियां ही वैक्सीन निर्माण का काम कर रही हैं, ऐसे में ये किल्लत दूर करना आसान नहीं है। इसे ध्यान में रखते हुए कुछ और कंपनियों से कोविड वैक्सीनेशन शुरू करवाना चाहिए और रॉयलिटी के रूप में लाभ का हिस्सा कोरोना वैक्सीन का फॉम्र्यूला बनाने वाली दोनों कंपनियों के साझा करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में वैक्सीेनेशन तेजी से हो रहा है। अभी सवा लाख वैक्सीन प्रतिदिन कर रहे हैं। अब तीन लाख करने जा रहे हैं, मगर समस्या वैक्सीन की कमी है। यह समस्या केवल दिल्ली की नहीं है पूरे देश की है।

यह भी पढ़ें- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा सोनिया गांधी को पत्र, कहा-कांग्रेस भय का झूठा माहौल पैदा बना रही