दिल्ली के नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल से मिलेगी आर्थिक रूप से कमज़ोर, छात्र-छात्राओं के सपनों को उड़ान : लाम्बा

Delhis Nehru Youth Transit Hostel
जयपुर। राज्य युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लाम्बा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिल्ली में लगभग तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से नेहरू ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को सक्षम और सशक्त बनाकर उनके सपनों को नई उड़ान देगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोचिंग ले रहे प्रदेश के 500 छात्र-छात्राओं को इस हॉस्टल के जरिए निःशुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी। जल्द ही इसका निर्माण शुरू होगा। युवा बोर्ड अध्यक्ष आगामी सत्र 2023-24 में बोर्ड द्वारा किए जाने वाले कार्यों तथा शुक्रवार को प्रस्तुत होने वाले राज्य बजट में दिए गए सुझावों पर यूथ हॉस्टल में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के अल्प आय वर्ग के युवा कोचिंग एवं कैरियर काउंसलिंग लेकर अपना भविष्य संवार सकें, इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य बजट 2022-2023 में युवाओं के ठहरने की सुविधा के लिए दिल्ली स्थित ‘उदयपुर हाउस’ में 300 करोड़ रुपये की लागत से  250 कमरों का नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल बनाने की घोषणा की थी।
लाम्बा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रदेश के युवाओं के सर्वांगीण विकास की मंशा के अनुरूप राज्य सरकार इस बार युवाओ पर केंद्रित बजट लेकर आ रही है जिससे प्रदेश के युवा ख़ासे उत्साहित एवं आशान्वित हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस बजट से युवाओं के सपनों को पंख लगेंगे और आर्थिक रूप से पिछड़े युवा सशक्त, समर्थ और समृद्ध बनकर प्रदेश के विकास में भागीदार बनेंगे।
युवा बोर्ड अध्यक्ष श्री लाम्बा ने कहा कि इस बजट की कल्याणकारी घोषणाओं को युवा प्रदेश के गांव-ढाणी तक ले जाएंगे ताकि युवा पीढी तक इसका अधिक से अधिक लाभ पहुंच सके।
युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का पोस्टर विमोचन-
प्रेस वार्ता के दौरान लम्बा ने युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया और उदयपुर में प्रस्तावित इस वृहद् आयोजन की जानकारियाँ साझा की। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के जनजातीय समुदाय की समृद्ध पारंपरिक एवं ग्रामीण कलाओं को मंच प्रदान कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। आदिवासी समाज की दुर्लभ कला और संस्कृति को तलाशने और तराशने का काम इस आयोजन के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राज्य युवा बोर्ड उदयपुर में ही आदिवासी युवा फेस्टिवल का भी आयोजन करने जा रहा है जिसमें देशभर के आदिवासी युवा एक-दूसरे की संस्कृति और कला का आदान-प्रदान करेंगे, जिसकी तैयारियां जारी हैं।
 राजस्थान युवा बोर्ड उपाध्यक्ष सुशील पारीक ने बताया कि  युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन ब्लॉक लेवल, जिला लेवल पर आयोजित कर बोर्ड राजस्थान के लोक कला को प्रोत्साहन देने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए एक डेटाबेस तैयार होना चाहिए। पारीक ने सभी पधारे हुए एनसीसी, एनएसएस एनवाईकेएस, भारत स्काउट गाइड, पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।