पेट्रोल डीजल पर वेट कम करने की मांग, ज्ञापन सौंपा

चित्तौडग़ढ़। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन एसडीएम चन्द्रशेखर भण्डारी को सौंपकर राज्य में पेट्रोल डीजल का वेट कम करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि बीते महीनों से पेट्रोलियम पदार्थों के भाव में भारी वृद्धि से आमजन जीवन प्रभावित हुआ है।

केन्द्र सरकार द्वारा उत्पादन शुल्क में कमी की गई है, इसके बाद देश के अन्य राज्यों में पेट्रोल डिजल के वेट दर में कमी की गई, जिससे इन राज्यों में आमजनों को राहत मिली है, जबकि दूसरी तरफ राजस्थान में वर्तमान वेट दर पेट्रोल पर 36 प्रतिशत एवं डीजल में 26 प्रतिशत होने से पूरे देश में सर्वाधिक महंगा पेट्रोल डीजल राजस्थान में िबक रहा है, जिसका भार यहां आम लोगों को उठाना पड़ रहा है।

राजस्थान में वेट कम नहीं होने के कारण सीमावर्ती राज्यों से पेट्रोल डिजल की तस्करी होने लगी है, जिससे राजस्व आय भी प्रभावित हो रही है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष गब्बरसिंह अहीर, ओबीसी प्रकोष्ठ जिला महामंत्री, रोशन राठौड़, किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, गोपाल कुमावत, कुलदीप चपलोत, संजय शर्मा, भेरूलाल गायरी, राजेश करोड़ीवाल, कालू सेन, मोनू चौहान आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें-पाटीदार समाज की 94 प्रतिभाओं को सम्मानित किया