धीरज श्रीवास्तव ने आईएनआईएफडी जयपुर का दौरा कर बढ़ाया कलाकारों का हौंसला, स्टूडेंट्स को प्रमाण पत्र व पुरुस्कार देकर किया सम्मानित

आर्ट कॉन्क्लेव एक्जीविशन में स्टूडेंट्स की कला देखकर अभिभूत हूं: धीरज श्रीवास्तव

जयपुर। धीरज श्रीवास्तव, आयुक्त, राजस्थान फाउंडेशन ने इंटर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिज़ाइन (आईएनआईएफडी) जयपुर का दौरा किया। इंस्टीटूट्स मैं लगी आर्ट कॉन्क्लेव एक्जीविशन (व्योम) को देखा और फैशन एवं इंटीरियर डिज़ाइन स्टूडेंट्स के इनोवेटिव आईडियाज और कला की सराहना की तथा स्टूडेंट्स को प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया। ‘व्योम’: इस आर्ट कॉन्क्लेव और आईडी फेस्ट की प्रेरणा कला आंदोलन ‘आर्ट नोव्यू’ से मिली, जो एक अंत: विषय प्रदर्शनी के माध्यम से ‘व्योम’ की अवधारणा को दर्शाती है जिसमें इंटीरियर डिजाइन फेस्ट, आर्ट कॉन्क्लेव और फैशन प्रोडक्शन शामिल हैं। यह हाथ पर काम और छात्रों द्वारा डिजिटल पेंटिंग, उत्पादों के डिजाइन, कला प्रतिष्ठानों, मॉडल बनाने, ब्रेडिंग एक्सेसरीज, मैक्रैम वर्क, इंटीरियर फर्निशिंग और डिजाइन पहनावा को प्रदर्शित करता है। भारतीय मूल की दृष्टि से ‘व्योम’ का अर्थ ‘आकाश’ है और संस्कृत में ‘शून्य’ है। शून्य अनुपस्थिति नहीं है – यह एक असीम उपस्थिति है। इसी तरह, डिजाइन और कला एक बिंदु से शुरू होती है और आकाश की तरह असीमित होती है।

मुख्यमंत्री खुद एक कला प्रेमी हैं, हमेशा कलाकारों को प्रोत्साहित करते हैं, राजस्थान फाउंडेशन ने भी कला से जुड़े कार्यक्रर्मों का समर्थन किया है

इंटर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिज़ाइन (आईएनआईएफडी) जयपुर में लगी आर्ट कॉन्क्लेव एक्जीविशन के दौरे के दौरान राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्रर धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। कला के क्षेत्र में भी युवा अपनी क्षमता का लोहा मनवा रहे हैँ। ऐसे में युवाओं को चाहिए वह ज्याद से ज्यादा कला क्षेत्र में आगे आएं ओर देश-प्रदेश के साथ साथ अपने मां बाप का नाम रोशन करें।

श्रीवास्तव ने आगे कहा कि आईएनआईएफडी में आकर कला के एक से बढक़र एक नमूने देखकर अभिभूत हूं। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद एक कला प्रेमी हैँ और कलाकारों को हमेशा से प्रोत्साहित करते आये हैं। ऐसे में राजस्थान फाउंडेशन ने भी प्रदेश के साथ साथ विदेशों में भी बसे राजस्थानियों द्वारा आयोजित होने वाले सांस्कृतिक व कला से जुड़े कार्यक्रर्मों को हमेशा समर्थन दिया है और राजस्थान के कलाकारों और प्रतिभाओं को तराशने का काम किया है।