
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के सरकारी उप मुख्य सचेतक एवं सिरोही जिले के प्रभारी मंत्री श्री महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में सिरोही स्थित कार्यालय उपनिदेशक, कृषि (आत्मा परियोजना), के सभा भवन में फ्लैगशीप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला प्रभारी मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की प्रगति पर चर्चा कर निर्देश दिए कि राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं की क्रियान्विति धरातल पर होनी चाहिए। बिजली की समस्या पूरे राज्य की समस्या है, बिजली के संकट में सुधार हो रहा है। ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के लिए टैंकरों से व्यवस्था की जा रही है, इसके लिए जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों को टैंकरों की व्यवस्था के लिए नियुक्त किया गया है। जन प्रतिनिधि की मांग पर तुरन्त जल वितरण की व्यवस्था की जा रही है। जिले में सौहाद पूर्ण वातावरण बना रहें इसके लिए पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखे। राज्य में कोरोना के केस भी बढ रहें है, इसके लिए पूर्व की तरह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वर्तमान सरकार का यह चौथा बजट है, बजट घोषणा की क्रियान्विति में कोई समस्या आ रही हो तो ध्यान में लाई जाए ताकि राज्य सरकार के स्तर से समस्या का समाधान करवाया जा सके। बजट घोषणा वर्ष 2022-23 की क्रियान्विति शीघ्र प्रारंभ की जाए। बैठकों एवं कार्यक्रमों मे जन प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। प्रभारी मंत्री द्वारा फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा कर निर्देश दिए कि अब राज्य सरकार द्धारा सभी राजकीय चिकित्सालयों में इन्डोर एवं आउटडोर चिकित्सा निःशुल्क कर दी गई है। इसलिए कोई भी रोगी को बाजार से दवाई नही खरीदें, यह सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूची मे नाम जोडने के लिए 28 मई अंतिम तिथि निर्धारित की जाकर आज से पोर्टल प्रारंभ कर दिया गया है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित नही रहें। शिवगंज शहर में महिला कॉलेज इसी सत्र से शुरू करने के लिए संबधित को निर्देश दिए।
बिजली के संसाधन की कमी के मध्यनजर प्रभारी मंत्री ने बैठक मे ही एम डी से दूरभाष पर बात कर, जिले में जल्द ही संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री सलाहकार एवं सिरोही-शिवगंज विधायक श्री संयम लोढा ने डीएमटी फंड की द्धितीय किश्त का राशि अब तक रिलीज नहीं होने की खनि अभियन्ता जानकारी चाही। उन्होंने ईसरा में आग लग जाने की घटना के लिए आबू पर्वत उप वन सरंक्षक से जानकारी चाहने पर जिला कलक्टर ने अवगत कराया कि रात्रि से आग बुझाने के लिए टीम लगी हुई है। मिनी सचिवालय के कार्य प्रांरभ करने के जिला कलक्टर से चर्चा की। मनरेगा कार्यो में श्रमिक दर न्यूनतम दर से भी बहुत कम होने के कारण उसे बढाने के लिए जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी से कहा। चारा डिपो खोलने के लिए ग्राम पंचायतो से प्रस्ताव मगवाने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा गया। सरूपगंज थाने में वालोरिया से गुमशुदगी व्यक्ति की अभी तक सुराग नहीं होने पर पुलिस प्रतिनिधि पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मांडवा में पुराना कंकाल मिला है, उसकी डीएनए जांच करवाई जा रही है ताकि यह पुष्टि हो सके कि उक्त कंकाल गुमशुदगी व्यक्ति का है या नहीं।
पिंडवाडा-आबू विधायक श्री समाराम गरासिया ने बताया कि आदिवासी क्षेत्रो मे राशन की दूकानों पर पोस मशीन में नेटवर्क कम होने की जानकारी दी। रेवदर विधायक जगसीराम कोली ने जिला स्तरीय कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएं । उन्होंने जिले में बिजली की व्यवस्था सही नहीं होने की बात रखी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 4 घंटे बिजली देते समय व्यवधान नही हो इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की जाए। बिजली के ट्रासफार्मर नहीं मिलने से कृषि कनेक्शन नही मिल पा रहें है।
जिले के प्रभारी सचिव श्री पीसी किशन ने मनरेगा कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने की बात कहीं तथा चारागाह विकास की भी बात रखी। सिलोकोसिस की चर्चा पर बताया कि पत्थर घीचाई में लगे हुए श्रमिकों को गुड एवं चना दिया जाए ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे।
जिला प्रमुख श्री अर्जुन राम पुरोहित ने कहा कि सिरोही में पेयजल की समस्याओ के स्थाई समाधान के लिए माही बाध का पानी सिरोही जिले में लाने की योजना बनाई जाए।
जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल ने बैठक में जिले में संचालित फ्लैगशीप योजनाओं की प्रगति से अवगत करवाया।
बैठक में अतिरिक्त जिला श्री कलक्टर कालूराम खौड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री नारायणसिंह चारण समेत संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।