लॉकडाउन के दौरान आमजन को डिजीटल पास

लॉकडाउन,lockdown
लॉकडाउन,lockdown

राजस्थान पुलिस ने एक अभिनव कार्य करते हुए लॉकडाउन के दौरान आमजन को डिजीटल पास जारी करने के संबंध में राजस्थान पुलिस द्वारा RajCop Citizen Mobile App पर Lock Down Pass के नाम से Feature दिया गया है।

Lock Down Pass राजस्थान पुलिस द्वारा

इस सुविधा हेतु आमजन अपने मोबाईल पर Google play store के माध्यम से RajCop Citizen Mobile App डाउनलोड करने के पष्चात SSO ID से लोगिन कर इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। इसके माध्यम से आमजन व व्यावसायिक फर्म द्वारा उचित कारणों के साथ आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पर संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा विचार कर आवष्यकतानुसार ऑनलाईन डिजीटल पास जारी कर संबंधित आवेदक की ई-मेल आईडी पर मेल किया जायेगा। SSO ID बनाने हेतु लिंक हैः-
https://sso.rajasthan.gov.in/register

जयपुर में टैक्सी कार की सुविधा

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में फंसे अथवा अति आवश्यक परिस्थितियों के लिए ट्रैफिक पुलिस जयपुर ने टैक्सी कार की सुविधा उपलब्ध कराने की सराहनीय पहल की है। अतिआवश्यक परिस्थितियों में आमजन यातायात नियंत्रण कक्ष के नंबर 8764866972 एवं 0141.565630ए 2561256 एवं मेल आईडी sptraf-rj/nic.in पर सूचना दे सकते हैं। अन्य जिलों में भी इसी प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रही हैं।