डिजिटल तौर पर दक्ष उत्तर भारत कोविड-19 काल में प्रोटेक्शन कोशेंट 45 के साथ देश के अन्य क्षेत्रों के मुकाबले रवैये के तौर पर अधिक सुरक्षित है

जयपुर। कोविड-19 के बीच देश को बेहतर वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को मज़बूती देते हुए मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने कंतार के साथ मिलकर कराए गए अपने प्रमुख सर्वे मैक्स लाइफ इंडिया प्रोटेक्शन कोशेंट- एक्सप्रेस के कोविड-19 संस्करण के परिणाम घोषित किए। आईपीक्यू एक्सप्रेस शीर्षक इस सर्वे में ग्राहकों को कोविड-19 काल में परेशान कर रही चिंताओं का खुलासा हुआ है। यह बताता है कि डिजिटल तौर पर दक्ष शहरी भारतीय वित्तीय सुरक्षा, बचत व निवेश, मेडिकल स्थिति के लिए तैयारी, बेचैन करने वाली मुख्य बातें और तेज़ी से डिजिटल होती दुनिया के स्वीकार्यता का नया स्तर क्या है।

उत्तर भारत के सर्वे में हिस्सा लेने वाले डिजिटल तौर पर दक्ष शहरी प्रतिभागियों का कोविड-19 काल मंथ प्रोटेक्शन कोशेंट 45 है जो राष्ट्रीय औसत 45 के बराबर है। सर्वे के अनुसार, उत्तर भारत में लाइफ इंश्योरेंस स्वामित्व की दर 78 फीसदी (दक्षिण के बराबर) है और इसके बाद 77 फीसदी के साथ पूर्वी भारत है जबकि पश्चिमी भारत में लाइफ इंश्योरेंस स्वामित्व की दर 73 फीसदी रही।

वित्तीय सुरक्षा का स्तर भी उत्तर भारत में सर्वाधिक (और पश्चिम भारत) में सर्वाधिक है और 53 फीसदी प्रतिभागियों के मनोभाव सुरक्षित हैं जबकि पूर्वी भारत के लिए यह आंकड़ा 52 फीसदी है और दक्षिण भारत के लिए 48 फीसदी। इस क्षेत्र का लाइफ इंश्योरेंस नॉलेज इंडेक्स हालांकि 66 है जो दक्षिण (68) और पूर्वी भारत (67) से कम है लेकिन पश्चिम (63) के मुकाबले अधिक है।

आईपीक्यू एक्सप्रेस के परिणामों पर टिप्पणी करते हुए मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के डायरेक्टर व चीफ मार्केटिंग ऑफिसर आलोक भान ने कहा, कोविड-19 ने हम सभी के लिए अनूठी परिस्थितियां बना दी हैं। इस स्थिति ने हमें न सिर्फ मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रभावित किया है बल्कि यह अपने साथ कई वित्तीय चुनौतियां भी लाई है। कोविड-19 को लेकर अनिश्चितता को देखते हुए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि व्यक्ति अपने करीबी लोगों का वित्तीय भविष्य सुरक्षित रखने के लिए लाइफ इंश्योरेंस के महत्व को समझे।

45 के साथ उत्तर भारत का प्रोटेक्शन कोशेंट राष्ट्रीय औसत प्रोटेक्शन कोशेंट 45 के बराबर है और यह दिखाता है कि उत्तर भारत में वित्तीय तैयारी की और गुंजाइश है। इंडिया प्रोटेशन कोशेंट एक्सप्रेस के मुख्य परिणाम पेश करते हुए हमारे सर्वे का कोविड केंद्रित संस्करण एक सार्थक निष्कर्ष पर पहुंचा है और हमारा उद्देश्य मुश्किल समय में निरंतर कवरेज के महत्व को समझाना और क्षेत्र के लोगों केा समग्र वित्तीय सुरक्षा को अपनाने के लिए प्रेरित करना है।