ईटी मनी ने इंडिया का फेवरीट इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट लॉन्च किया

फिक्स्ड डिपॉजिट देगा 7.35 प्रतिशत तक सालाना इंटरेस्ट

  • बजाज फाईनेंस के साथ साझेदारी की और प्लेटफॉर्म पर इन्वेस्टमेंट के एक और विकल्प को एड किया।
  • ईटीमनी पर एफडी पूरी तरह से पेपरलेस तरीके से मोबाईल फोन पर मिनटों में बुक की जा सकती है।

नई दिल्ली। इन्वेस्टमेंट के विस्तृत विकल्प देने के अपने वादे के अनुसार देश के सबसे बड़े ऑनलाईन वैल्थ मैनेजमेंट ऐप, ईटी मनी ने आसान, ऑनलाईन फिक्स्ड डिपॉजिट देने के लिए बजाज फाईनेंस के साथ साझेदारी की है। इसके तहत इन्वेस्टर्स को 7.35 प्रतिशत तक के निश्चित रिटर्न के साथ इन्वेस्टमेंट का आसान अवसर मिलेगा।

अपने प्लेटफॉर्म पर फिक्स्ड डिपॉजिट लॉन्च करने के बारे में ईटीमनी के संस्थापक-सीईओ, मुकेश कालरा ने कहा कि पचास सालों से ज्यादा समय से लाखों भारतीय फिक्स्ड डिपॉजिट में इन्वेस्टमेंट करते आ रहे हैं। मौजूदा अनिश्चित दौर में बजाज की ज्यादा इंटरेस्ट वाली एफडी से हम भारतीयों को उनकी बचत पर ज्यादा इंटरेस्ट देंगे। हमें खुशी है कि हम इस महामारी के बीचों बीच कॉन्सेप्ट से लेकर लॉन्च तक एंड-टू-एंड यह करने में समर्थ हो सके।

भारतीय सदैव से अन्य फाईनेंशल इंस्ट्रूमेंट्स के मुकाबले एफडी ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यह इन्वेस्टमेंट का सुरक्षित विकल्प होता है। हांलांकि बैंकों द्वारा दी जाने वाली एफडी की दरें पिछले कुछ सालों से बहुत कम हो रही हैं, इसलिए अधिकांश भारतीयों को महंगाई की बढ़ती दर जितना ही रिटर्न मिल पा रहा है। ईटीमनी की एफडी लाखों भारतीय इन्वेस्टर्स को अनेक बैंकों के एफडी के मुकाबले ज्यादा रिटर्न देगी।

इस एफडी में आप अपनी मर्जी के मुताबिक इंटरेस्ट पे-आउट पा सकते हैं, 12 से 60 महीनों की अवधि तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए ज्यादा ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं। ईटीमनी का उपयोग कर इन्वेस्टमेंट करना आसान है और 100 फीसदी पेपरलेस है। साथ ही इन्वेस्टमेंट की यह इंस्ट्रूमेंट सुरक्षित होने के चलते लाखों भारतीय भरोसे के साथ इसमें इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। इसके द्वारा भारतीय अपने शॉर्ट टर्म गोल्स को आसानी से अचीव कर सकते हैं।