डायरेक्टर अनुभव सिन्हा कार्तिक आर्यन के सपोर्ट में बोले-कार्तिक के खिलाफ यह बनाया हुए कैम्पेन है, जो पूरी तरह गलत है

कार्तिक आर्यन को करन जौहर की दोस्ताना 2 से बाहर कर दिया गया। इसके बाद लगातार उनके फिल्मों से बाहर किए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। पहले आनंद एल राय की फिल्म से और फिर शाहरुख की रेड चिलीज के द्वारा बनाई जा रही फिल्म से।

लेकिन बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर अनुभव सिन्हा पूरे दम के साथ कार्तिक आर्यन के साथ खड़े हो गए हैं। उन्होंने एक पोस्ट में कहा- कार्तिक के खिलाफ यह बनाया हुए कैम्पेन है, जो पूरी तरह गलत है।

अनुभव ने इस पोस्ट में लिखा- हालांकि जब कोई प्रोड्यूसर एक्टर को ड्रॉप करता है या कोई एक्टर फिल्म छोड़ता है तो वे इस बारे में बात नहीं करते। यह हमेशा होता है। कार्तिक् आर्यन के मामले में इस कैम्पेन को जबरन खड़ा किया गया है। यह एकदम गलत है। मैं उनकी चुप्पी का सम्मान करता हूं।

हालांकि आनंद एल राय ने कार्तिक को बाहर किए जाने की खबर को पूरी तरह से गलत बताया है। वहीं कुमार मंगत पाठक भी उनके साथ फिल्म कर रही हैं। कार्तिक की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे भूल भुलैया 2 और धमाका में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें-मुंंबई: टाईगर श्रॉफ और दिशा पटानी को भारी पड़ा बेवजह घूमना, मामला दर्ज