
जीनस पावर ने ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला को सौपें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
डिस्कॉम के कोरोना संक्रमित कर्मियों कि ऑक्सीजन की आवश्यकताओं कि पूर्ति के लिए जीनस पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की और से गुरूवार को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला को सौपें।
इस मौके पर जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोडा, निदेशक तकनीकी अजीत सक्सेना एवं जीनस पावर के सीनियर वाइस प्रेसिडेन्ट रणवीर सिंह राठौड़ व संकल्प टेमानी मौजूद रहे।
ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने जीनस पावर द्वारा डिस्कॉम को प्रदान किये गये इस सहयोग के लिए जीनस पावर के सीनियर वाइस प्रेसिडेन्ट रणवीर सिंह राठौड़ का आभार प्रकट किया और जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा द्वारा कोरोना संक्रमण के समय में निगम कर्मचारियों की सुरक्षा एवं उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।