
जोधपुर । रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिड टाउन के पदाधिकारियों ने शनिवार को केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से ऑनलाइन चर्चा कर कोरोना के कारण सोशल मीडिया पर उद्योग, मेडिकल व रोजमर्रा में काम आने वाली सामग्रियों के उत्पादन को लेकर भ्रमित कर रहे सन्देशों को लेकर चर्चा की।
चर्चा में लब के 125 सदस्यों ने ऑन लाइन उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान शेखावत ने कहा कि वर्तमान में उद्योगों का कठिन दौर है लेकिन केन्द्र सरकार सभी समस्याओं के समाधान के लिए कृत संकल्पित है।
गजेन्द्र सिंह शेखावत से भ्रमित सन्देशों को लेकर चर्चा की।
लब के अध्यक्ष पुनीत राव ने चर्चा के दौरान शेखावत को लब के कार्यो के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि कोरोना महामारी के दौरान लब के पदाधिकारियों ने मात्र 24 घंटे में व्हाटस ग्रुप के माध्यम से साढे दस लाख रूपए एकत्रित किए। जिससे एमडीएम अस्पताल में दो वेंटिलेटर, प्रत्येक सदस्य से एक हजार रुपए लेकर 1.25 लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में सहायतास्वरूप दिए।
इसके अलावा 100 पीपीई किट मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों व अन्य चिकित्साकर्मियों व 50 पीपीई किट जिला व पुलिस पुलिस सहित अन्य कर्मचारियों में वितरित किए। कोषाध्यक्ष ललित गर्ग ने बताया कि क्लब के सदस्य राहुल सिंघवी ने एक हजार मास्क मेडिकल स्टॉफ व पुलिस कर्मियों को भेंट किए।
इसके अलावा लब ने समय-समय पर मेडिकल कैंप, मेडिकल ग्लो स व सेनेटाइजर का भी वितरण किया। उन्होने शेखावत को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में भी रोटरी लब जोधपुर मिड टाउन सेवा के कार्यो में पीछे नहीं रहेगा।
इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने शेखावत से विभिन्न मुद्धों पर चर्चा की। जिसमें डॉ. संजय मकवाना ने मेडिकल क्षेत्र में आने वाली समस्याओं, रोटेरियन दीपक सिंह गहलोत ने आवश्यक सामग्री की उपलब्धा तथा राहुल सिंघवी ने उद्योग की समस्याओं पर चर्चा की। अंत में लब के सचिव डॉ. बलवीर सिंह शेखावत व कोषाध्यक्ष ललित गर्ग ने आभार जताया। इससे पूर्व प्रांतपाल प्रियेश भंडारी ने शेखावत का स्वागत किया