प्रकरणों का समयावधि में करें निस्तारण – जिला कलक्टर

जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सर्तकता समिति की बैठक में दिए निर्देश

बांसवाडा । जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सर्तकता समिति की बैठक शुक्रवार को राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे जनसुनवाई एवं सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को समयावधि में निस्तारित करते हुए परिवादी को राहत पहुचाएं। उन्होनें एक-एक प्रकरण को परिवादी के समक्ष रखकर निस्तारित करते हुए संबंधित अधिकारी से अब तक की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि कोई भी प्रकरण लम्बित न रहे यह सुनिश्चित करते हुए प्रकरणों को गंभीरता के साथ जांच कर निस्तारण करें।

उन्हांेने प्रकरणों में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने वालो पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत सहित विभागीय अधिकारीगण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-भाजपा प्रत्याशी रितिक सुमन को मतदाताओं ने जीत के लिए किया आश्वस्त