अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में दावा-लद्दाख समेत नॉर्थ-ईस्ट सीमाओं को लेकर भारत-चीन के बीच विवाद जारी रहेगा

भारत और चीन के बीच आगे भी लद्दाख समेत नॉर्थ-ईस्ट सीमाओं को लेकर विवाद जारी रहेगा। साथ ही पाकिस्तान के साथ भी भारत के तनावपूर्ण संबंध बने रहेंगे। खतरे के आकलन पर जारी अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कश्मीर मामले के साथ-साथ आतंकी घटनाओं के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहले के मुकाबले अब पाकिस्तान की हरकतों पर भारत सैन्य कार्रवाई कर सकता है। हालांकि युद्ध की आशंका बेहद कम है।

यूएस नेशनल ऑफ इंटेलिजेंस के डायरेक्टर ऑफिस से मंगलवार को जारी की गई इस रिपोर्ट में लद्दाख में दोनों देशों के बीच हुए हिंसक झड़प का भी जिक्र है। रिपोर्ट के मुताबिक, 1975 के बाद से पहली बार बॉर्डर को लेकर दोनों देशों में हिंसक टकराव देखा गया। रिपोर्ट में इसे दशकों में सबसे अधिक गंभीर मुद्दा बताया गया।

यह भी पढ़ें-चीन ने दुनिया के सबसे ऊंचे रडार स्थल पर 5जी सिग्नल बेस खोला