
बारां। ग्राम पंचायत बैहटा में प्रशासन गांव के संग शिविर में एसडीओ राहुल मल्होत्रा शिविर में आए दिव्यांगों से मुखातिब हुए तथा उनको सरकार की लाभकारी योजना का लाभ दिलाने का यकीन दिलाया। शिविर में धनराज पुत्र नाथूलाल सहरिया, सुगनसिंह पुत्र कृष्णा सहरिया, कालीचरण पुत्र खूबी किराड, मुरारी पुत्र अर्जुनलाल किराड इन 4 दिव्यांगों को शिविर में बैसाखियां वितरित की गई।
अब इनको चलने फिरने से लेकर जरूरत के कुछ कामों में आसानी होगी। बेसाखियां वितरण के दौरान एसडीओ राहुल मल्होत्रा, बीडीओ छुट्टनलाल मीणा, तहसीलदार गजेंद्र मीणा, सरपंच मीना मेहता, दीपचंद मेहता, विपिन मेहता, डीलर भगवानलाल मेहता, समाज कल्याण विभाग के शमामराजसिंह मौजूद रहे।
सकतपुर। कस्बे में प्रशासन गांवों के संग शिविर में अनेक लंबित कार्यों का निस्तारण किया गया है। शिविर में आमजन से विभिन्न कार्यो के आवेदन लिए गए है। इन आवेदनों के निस्तारण करने की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान शिविर में एसडीएम दिनेश कुमार मीणा, तहसीलदार गणेश शर्मा, वीडीओ जितेन्द्र कुमार शर्मा, सरपंच राजेन्द्र प्रसाद बैरवा, उप सरपंच पुष्पदयाल नागर उपस्थित रहे।
छीपाबड़ौद। पंचायत समिति की मोखमपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को प्रशासन गांव के संग शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर समाधान किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग व महिला अधिकारिता की कई योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व, पोषण योजना, आईसीडीएस की छह सेवाएं, पूरक पोषाहार, शाला पूर्व शिक्षा, टीकाकरण, सामूहिक विवाह अनुदान योजना, , महिला सुरक्षा केंद्र, सखी वन सेंटर सहित कई जानकारियां दी गईं।
यह भी पढ़ें-शिविर में ग्रामीणों को बांटे पट्टे, योजनाओं का लाभ दिया