
जोधपुर। बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान के स्थापना दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय बाबा रामदेव पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन 7 फरवरी को किया गया था जिसमे समारोह मे अध्यक्षता कर रहे उत्कर्ष क्लासेज के डायरेक्टर निर्मल गहलोत ने सभी 38 लोगों को प्रत्येक को 11 हजार रूपये देने की घोषणा की थी।
संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह राठौङ ने बताया कि शनिवार को चेक वितरण करने का कार्यक्रम विनोद टावर मे रखा गया जिसमे उत्कर्ष क्लासेज के डायरेक्टर निर्मल गहलोत व अतिथि तरूण गहलोत, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, कन्हैयालाल पारीक, हेमन्त घोष व ललित शर्मा ने जोधपुर के 26 लोगों को प्रत्येक को 11 हजार रूपये का चेक भेंट किया। जोधपुर के बाहर के जिलों के 12 लोगो को आनलाइन खाते मे रूपये भेजे गये। 11000 का चेक समारोह मे मंच संचालन कर रहे अरूण सिंह चौहान को भी दिया तथा पिछले 10 सालों से बाबा रामदेव पुरस्कार सम्मान समारोह का शानदार आयोजन करने के लिए करण सिंह राठोङ को भी 11000 रूपये का चैक भेंट किया गया।
यह भी पढ़ें: केरल के सीएम विजयन ने राज्य में सीएए लागू करने इंकार किया
समारोह मे मोहन झाला, तरूण गहलोत, विकास माथुर, सौरभ पुरोहित, अर्जुन पंवार, पंकजराज माथुर, प्रवीण सुराणा, राकेश सुराणा, विकास चौधरी, पूजा पारीक, शोभना गोयल, शिल्पा नेगी, ओम बना टाइगर, फोर्स घाची नवयुवक मंडल, लाखोटिया महादेव मेला मंडल समिति, अशोक व्यास, राजकुमार भाटी, मंजू प्रजापति, मंजू बोरवाल, कालूराम नायक, मांगीलाल, मोहन लाल गूंद, विजय कुमार घुस्सर, उमा सिंह, बजरंगलाल सारस्वत, सिद्धि जोहरी, किशन टाक, विकास वडगुजर, अनिल सैन, वीरेन्द्र भाटी, गोपाल बाणिया, कन्हैयालाल चोहान, दिनेशसिह भदोरीया, रोशन दीप राव, हसन खान, मुजाहिर सुलतान जई, हुकमसिह तंवर, वंदना चोहान को 11 हजार रूपये का चैक देकर सम्मानित किया गया।