
अलवर। संयुक्त व्यापारी महासंघ की बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई जिसमें बैठक में एडीएम सिटी सुनीता पंकज एसडीएम प्यारेलाल सोठवाल मौजूद थे बैठक में संयुक्त महासंघ के पदाधिकारियों को जिला प्रशासन के अधिकारियों दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शहर में रात 8 बजे तक अपने-अपने प्रतिष्ठान को पूर्ण रूप से बंद कर दें। इस पर आपसी विचार-विमर्श कर व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों को शाम 7.45 बजे तक अपना व्यापार कर और उसके बाद अपने-अपने प्रतिष्ठान को बन्द करने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। इस प्रक्रिया से सम्पूर्ण बाजार शाम 8 बजे तक पूर्णरूप से बन्द हो जायेगे और व्यापारी तथा प्रशासन में आपसी सामजस्य बना रहेगा। इसके पश्चात् कोविड-19 गाईड लाईन की पालना में सभी व्यापारियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानोंं पर नो मास्क नो एन्ट्री का बोर्ड लगवाना अनिवार्य होगा और इस नियम की पूर्ण रूप से पालना करना आवश्यक होगा।
साथ ही प्रतिष्ठान में दोनों डोज वेक्सिनेशन (प्रतिष्ठान मालिक एवं कर्मचारियों का) होना अनिवार्य है एवं सोशल डिस्टेसिंग (ग्राहक से ग्राहक के बीच और ग्राहक से दुकानदार की बीच) की पालना अनिवार्य होगी। साथ ही प्रतिष्ठानों पर सेनिटाईजर कीव्यवस्था होनी आवश्यक है। उपरोक्त सभी दिशा-निर्देशों की पालना करने का संयुक्त व्यापारी महासंघ के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को आश्वासन दिया।
संयुक्त व्यापारी महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा प्रशासन से कोरोना को देखते हुए मांग की है कि शहर की पार्किंग व्यवस्था न्यूतेज टाकीज पार्किंग की दो मंजिला दो पहिया वाहन आमजन के लिये जल्द से जल्द शुरू की जाये जिस पर एडीएम सिटी ने अतिशीघ्र पार्किंग शुरू करने का आश्वासन दिया।
इस मीटिंग में संयुक्त व्यापारी महासंघ की और से महामंत्री राकेश शर्मा, सलाहकार सदस्य सुभाष अग्रवाल, मीडिया प्रभारी दीपक अग्रवाल, प्रचार मंत्री दिनेश जादौन, विवाह स्थल से कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, संरक्षक कैलाश अग्रवाल, अतुल शर्मा, उपाध्यक्ष श्यामसुन्दर यादव, कैटरिंग युनियन से अध्यक्ष नरेन्द्र तिवाडी, महामंत्री जितेन्द्र गोपालिया, वैवाहिक हलवाई समिति से अध्यक्ष चान्द किशोर सैनी, सिंह द्वार टेन्ट किराया व्यवसाय समिति से अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी, मदन अरोडा शामिल रहे।