
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कर्मचारियों व अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सतर्कता श्रीमती कमला अलारिया, कार्यालय अधीक्षक श्री जगदीश कामरा, निजी सहायक श्री कृष्ण बलाना सहित विभिन्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर खेल विभाग, नेहरू युवा केन्द्र द्वारा रैली का भी आयोजन किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती वर्ष एवं भारत सरकार की स्वतंत्राता की 75 वीं वर्षगांठ के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन के क्रम में राष्ट्रीय एकता दिवस आयोजन के अंतर्गत नेहरू पार्क से महाराजा गंगा सिंह चौक तक मैराथन दौड़ का आयोजन रविवार प्रात: 7.30 बजे किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुकेश बारेठ, जिला खेल अधिकारी सुरेंद्र कुमार बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी, नगरपरिषद के पेरोकार श्री प्रेम चुघ, जिला परिषद परियोजना अधिकारी विक्रम जोरा, पूर्व जिला खेल अधिकारी सुरजीत सिंह, जिला युवा अधिकारी भूपेंद्र सिंह शेखावत, श्रीगंगानगर डिफेंस एकेडमी के युवाओं, खिलाडिय़ों तथा नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स ने इस दौड़ में भाग लिया।
दौड़ के समापन पर सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी को प्रेम भाव व सद्भावना से रहने, राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने, नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया।
यह भी पढ़ें-किसान संघ की बैठक में फसल खराबे को लेकर चर्चा, सीएम के नाम ज्ञापन दिया जाएगा